Unnao: 4000 साधु-संतों को ट्रस्ट भेज रहा आमंत्रण, भाजपा सांसद को मिला निमंत्रण, साक्षी महाराज बोले- सारा हिंदुस्तान..
Unnao: उन्नाव लोकसभा से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज को भी 22 जनवरी को भगवान राम के विराजमान होने पर निमंत्रण मिला है।;
Unnao News: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। भगवान राम के विराजमान होने से पहले भगवान रामलला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण पत्र के बांटने का भी सिलसिला शुरू कर दिया गया है। डाक विभाग की तरफ से अयोध्या के प्रमुख साधु संतों को बाकायदा आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शामिल होने के लिए निवेदन किया गया है। उन्नाव लोकसभा से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज को भी 22 जनवरी को भगवान राम के विराजमान होने पर निमंत्रण मिला है। इस पर साक्षी महाराज ने कहा है कि जिन्हें निमंत्रण आया वह खुश नहीं बल्कि सारा हिंदुस्तान खुश है। दुनिया में 10 मिनट हिंदू समाज भारतीय संस्कृति राम को मानने वाले लोग हैं। जनवरी को देश और दुनिया में दोबारा से दिवाली मनाई जाएगी।
अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महराज ने अपने उन्नाव संसदीय कार्यालय साक्षी धाम से मीडिया से बात करते हुए सांसद साक्षी महाराज से 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए ट्रस्ट संतों को भेज रहा निमंत्रण पत्र हाल ही में जिन संतों ने यह निमंत्रण पत्र प्राप्त किए हैं। वह इससे बेहद खुश हैं। क्या आपको निमंत्रण पत्र मिला है या नही पूछे गए सवाल पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास भी निमंत्रण आया है, और केवल जिन्हें निमंत्रण आया है वह खुश है बल्कि सारा हिंदुस्तान खुश है। दुनिया में जहां भी हिंदू समाज भारतीय संस्कृत राम के मानने वाले लोग हैं वह सभी अलादित है और 22 जनवरी को देश दुनिया में दोबारा दिवाली मनाई जाएगी।
मुझे भी मिला है निमंत्रण- साक्षी महाराज
मेरे पास भी निमंत्रण आया है और केवल जिन्हें निमंत्रण आया है वह खुश है बल्कि सारा हिंदुस्तान खुश है दुनिया में जहां भी हिंदू समाज भारतीय संस्कृत राम के मानने वाले लोग हैं सभी अलादित है और 22 जनवरी को देश दुनिया में दोबारा दिवाली मनाई जाएगी। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। भगवान राम के विराजमान होने से पहले भगवान राम लला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण पत्र के बांटने का भी सिलसिला शुरू कर दिया गया है। डाक विभाग की तरफ से अयोध्या के प्रमुख साधु संतों को बाकायदा आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।