Unnao News: संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत, जहरीली शराब से जान जाने की आशंका

Unnao News: जिले में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है। वहीं तीसरे युवक को कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया है।;

Report :  Shaban Malik
Update:2023-12-07 15:35 IST

उन्नाव में संदिग्धावस्था में दो लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है। वहीं तीसरे युवक की हालत बिगड़ने पर उन्नाव जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया है। सभी ने 2 दिन पूर्व देशी शराब ठेके से शराब खरीद कर पिया था। बीती रात से लगातार तीनों को उल्टियां होने के बाद हालत बिगड़ने पर दो लोगों की मौत हो गई थी। दो लोगों की मौत की सूचना पर सोहरामऊ स्थित शराब ठेके पर आबकारी विभाग की टीम पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। आबकारी विभाग की टीम अस्पताल में भर्ती युवक से भी पूछताछ कर रही है।

उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ के मजरा बीचपरी में हुलसी पुत्र छोटा लोधी (50), पृथ्वीलाल और बड़े भाई जयकरन ने बीती 5 तारीख को सोहरामऊ के मिर्जापुर में शराब पी थी। अधिक नशे में होने से वह घर नहीं आ पा रहे थे। तब पृथ्वीलाल ने हुलसी के भतीजे ईश्वरदीन को फोन कर बताया कि वह उसे वहां से ले जाए। इसके बाद ईश्वरदीन अपने चाचा को लेकर घर आ गया था। रात में अचानक हुलसी की हालत बिगड़ी और उल्टियां होने लगी।

वहीं पृथ्वीलाल की हालात बिगड़ गयी। परिजन हुलसी और पृथ्वीलाल को गुरूवार को प्राइवेट अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। हुलसी के बड़े भाई ने बताया कि उसके कोई भी संतान नहीं है। वह खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी प्रेमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक ने बताया कि हमने साथ में ही शराब पी थी। इसके बाद से ही हमें उल्टियां हो रही हैं।

Tags:    

Similar News