Unnao News: बेकाबू कार डंपर में घुसी, एक ही गांव के पांच युवक घायल, लखनऊ रेफर
Unnao News: जनपद में एक बेकाबू कर डंपर में अनियंत्रित होकर जा घुसी। हादसे में पांच युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।;
Unnao News: जनपद में एक बेकाबू कर डंपर में अनियंत्रित होकर जा घुसी। हादसे में एक ही गांव के पांच युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के भीतर फंसे जख्मी लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उधर हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना को लेकर जानकारी की और उनका हाल जाना है।
बता दें उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित टोल प्लाजा पर कार डिवाइडर से टकराकर खड़े ट्रक में टकराने से छह लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएचसी डॉक्टर ने इलाज के बाद चार लोगों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना को लेकर जानकारी हासिल की।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के रहने वाले उमेश पुत्र बाबूलाल अपने गांव के ही साथी दिवाकर पुत्र रामकुमार, प्रदीप पुत्र राम सिंह, विनीत पुत्र परशुराम व अरविंद पुत्र रामनरेश तथा एक अन्य साथी सहित कुल छह लोग कार में सवार होकर गंजमुरादाबाद कस्बा से बांगरमऊ की तरफ आ रहे थे। बीती रात हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के निकट कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर मार्ग किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।
दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़े और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा और हादसे के बाद सभी कार सवारों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से रमेश, दिवाकर, प्रदीप व विनीत चार को रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार के भीतर फंसे जख्मी लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उधर हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना को लेकर जानकारी की और उनका हाल जाना है। फिलहाल अभी पांचों युवक का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। सभी लोग अभी सुरक्षित हैं। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। सूचना के बाद घायल युवकों के परिजन ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं। उन्नाव पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी कर दिया है। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।