UP Board: एसटीएफ की निगरानी में बोर्ड परीक्षा, कल से शुरू होगा एग्जाम
Unnao News: परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता पूर्ण कराने के लिए एलआई के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है, जो सॉल्वरों और नकलचियों पर नजर रखेगी। इतना ही नहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद भी पल-पल निगरानी रखेगी।
Unnao News: 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार और ज्यादा सख्ती रहेगी। परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता पूर्ण कराने के लिए एलआई के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है, जो सॉल्वरों और नकलचियों पर नजर रखेगी। इतना ही नहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद भी पल-पल निगरानी रखेगी। शिक्षा परिषद पर कंट्रोल रूम बनाकर सभी 114 केन्द्रों का हाल परखा जाएगा। प्रशासन भी मुस्तैदी बरत रहा है।
132 मजिस्ट्रेट परीक्षा में तैनात
जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा पर सख्ती बनाए रखने के लिए 6 जोनल, 12 सेक्टर व हर केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक के हिसाब से 114 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जोनल व सेक्टर में लगाए गए अफसर समय-समय पर हर केन्द्र पर जाकर परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करायेंगे।
हर कक्ष में दो निरीक्षक
114 परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों के हिसाब से करीब 32 सौ की तैनाती की गई है। इसके लिए हर केन्द्र पर 3 से 4 पुलिस कर्मियों को लगाया है। जिले के परीक्षा केन्द्रों में 9 संवेदनशील केन्द्र है, जबकि बाकी 105 केन्द्र सामान्य है। यहां पर अतिसंवेदनील के दायरे में कोई केन्द्र नहीं है।
केन्द्रों पर पहुंचा प्रश्न पत्र
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 व 12 के प्रश्न पत्रों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजे जाने की कार्रवाई जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरी की। डीआइओएस ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 114 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के बंडल भेज दिया। प्रश्न पत्र केंद्रों पर पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से केंद्रों पर भेजे गए। डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसके लिए 11 कम्प्यूटर लगाए गए है। जिसमें किसी में 11 तो किसी में 12-12 कम्प्यूटर को जोड़ा गया है। सभी केन्द्रों की लाइव एक साथ देखने के लिए एक बड़ी एलईडी लगाई गई है। जहां पर शिफ्टवार कर्मचारी रातों दिन नियुक्त कर दिए गए है।