Unnao News: झमाझम बारिश से गेंहू, सरसों की फसल को फायदा, किसानों को राहत

Unnao News: जिले में इस समय रबी की फसल तैयार हो रही है। वर्ष की दूसरी बारिश से फसल को पानी के रुप में अमृत मिल रहा है। जिससे गेंहू की फसल लहलहाने लगी है।;

Report :  Shaban Malik
Update:2024-02-13 14:53 IST

उन्नाव में हुई झमाझम बारिश (न्यूजट्रैक) 

Unnao News: जिले में इस समय रबी की फसल तैयार हो रही है। वर्ष की दूसरी बारिश से फसल को पानी के रुप में अमृत मिल रहा है। जिससे गेंहू की फसल लहलहाने लगी है। वहीं बीती रात से सुबह तक रुक रुक हुई बारिश से आलू, सरसों की फसल को भी फायदा पहुँचा है। कुछ फसलों को पानी से नुकसान भी हुआ है। जिससे कुछ किसान मायूस भी है। इसके साथ ही बारिश के साथ ओले गिरने से सर्दी एक बार फिर बढ़ गई है।

जनवरी माह में पहली बारिश हुई इसके बाद अब फरवरी माह में बारिश हुई। जिससे गेंहू की फसल को मानो अमृत मिल गया हो। पानी बरसने से गेंहू किसानो व अन्य फसलो को काफी फायदा हुआ। जिससे रबी की फसल को भारी फायदा हुआ है। वहीं झमाझम बारिश होने से आलू की फसलों को कुछ नुकसान पहुंच सकता है। आलू किसानों ने बताया कि आलू की फसल तैयार है कुछ दिनों बाद से खुदाई भी चालू हो जाएगी। अगर ऐसे ही बारिश हुई तो आलू किसानो को भारी नुकसान उठाना पडे़गा और आलू सड़ने लगेगी। वहीं तमाम किसानो की सरसो की फसल भी तैयार है। चना और अरहर, गोभी, मटर, टमाटर कि फसलां को यह पानी फायदेमंद साबित हो रहा है। झमाझम बारिश के दौर जिससे सर्दी बढ़ गई। वहीं रात में रूक रूक कर बारिश होती रही। जिससे निचले इलाकों की कच्ची गलियों में पानी भरने से कींचड़ हो गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी बारिश का पानी भर गया।

बारिश से कई मोहल्ले जलमग्न

बारिश होने से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश होने के कारण जरूरतमंद ही घरों से बाहर निकले। वहीं कुछ लोग छाता लेकर बचाव करते हुये अपने काम निपटाते नजर आये। बारिश के कारण बारिश के कारण कंचन नगर मुख्य मार्ग समेत आदर्श नगर, गांधी नगर, पोनी रोड, मंशा खेड़ा, नाथूखेड़ा, बिंदा नगर, ब्रम्ह नगर, श्रीनगर, नेहरू नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं बारिश होने से किसानों ने बताया कि आलू में झुलसा रोग नहीं लगेगा, इसके साथ ही आलू की फसल में पानी नहीं लगाना पड़ेगा। वहीं इस समय बारिश होने से गेंहू और सरसों की फसल की पैदावारी अच्छी होगी।

Tags:    

Similar News