Unnao News: शराब के लिए नहीं दिये पैसे तो पति ने बाइक में लगा दी आग, जान से मारने की दी धमकी
Unnao News: पति को शराब पीने के लिए पैसे न देना पत्नी को महंगा पड़ गया। गुस्से में पति ने खेत में खड़ी बाइक में आग लगा दी और जान से मारने की धमकी दी।
Unnao News: पति को शराब पीने के लिए पैसे न देना पत्नी को महंगा पड़ गया। खेत पर बच्चों के साथ धान पीट रही पत्नी से पति ने पहले जमकर विवाद किया। उसके बाद रुपए न मिलने से बौखलाए पति ने खेत पर खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक में आग लगा दी। इसके बाद खेत पर खड़ी बाइक धू-धू कर जलने लगी। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक में आग लगने की घटना के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
पत्नी से शराब के लिए मांग रहा था रुपए
उन्नाव की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक शराबी पति ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे न देने पर खेत पर खड़ी बाइक में आग लगा दी और उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। बाइक के जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्नी ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतखेड़ा गांव की रहने वाली केशन कुमारी ने शिकायती पत्र में कहा कि वह बीते रविवार को खेतों में धान की फसल काट रही थी। तभी उसका पति संतोष वहां आया और उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। जिस पर उसने रुपये देने से मना कर दिया। जिस पर वह गाली गलौज करने लगा और पीटने का भी प्रयास किया।
इस दौरान आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने मामला देखा तो बीच बचाव कराया। लेकिन आक्रोशित पति ने खेत पर खड़ी बाइक में आग लगा दी। जिससे बाइक धू-धू कर जलकर राख हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पत्नी ने खुद और बच्चों को जानकर खतरा बताया है।