UP विधान सभा मानसून सत्र: कांग्रेस ने किया वाक आउट, उठाया बेरोजगारी का मुद्दा

Update:2018-08-31 13:40 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में आज शुक्रवार को विधायक देवमणि द्विवेदी ने सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने का प्रस्ताव रखा। नेता कांग्रेस विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू ने नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ के सांप-नेवले के बयान को विधानसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग दोहराई। अजय कुमार लल्लू की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जबाब दिया कि हमें भी कई साल तक इसी सदन में चिंपांजी और वनमानुष कहा गया है।

नेता कांग्रेस अजय कुमार लल्लू आज भी सदन में कालीपट्टी बांधकर विरोध कर रहें है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भी लल्लू की मांग का समर्थन किया।

कांग्रेस ने विधान सभा से किया वाक आउट,उठाया बेरोजगारी का मुद्दा

बीते एक साल में बेरोजगारों को रोजगार के सवाल पर सरकार के जवाब से नाराज़ कांग्रेस ने

सदन से वाक आउट कर दिया।कांग्रेस ने विधानसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने सरकार से बेरोजगारों की संख्या मांगी। कांग्रेस के सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार हुई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने रोजगार देने का वादा नहीं निभाया।विधानपरिषद में भी बेरोजगारी का मुद्दा कांग्रेस उठा चुकी है। जहां सरकार ने माना था किप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है।

सदन में श्री कांत शर्मा का बयान

पिछली सरकारों में बजली विभाग में कमीशन खोरी होती थी, हमने अपनी सरकार में कमीशन खोरी रोका है। यही अंतर है हमारी और पिछली सरकारों में।

Tags:    

Similar News