Sambhal Voilence: संभल हिंसा के पीछे साजिश की जांच कर रही है पुलिस, तलाशी में हथियारों की बरामदगी
Sambhal Voilence: संभल में हुई हिंसा को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Sambhal Voilence: मस्जिद सर्वे के दौरान संभल में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस टीम ने रात भर छापेमारी की और घरों से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये। हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में दो महिलाओं सहित 21 लोग गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस पकड़े गए लोगों के मोबाइल नंबरों से काल रिकार्ड निकाल कर इस उत्पात में साजिश की संभावना की जांच कर रही है। इस बीच शहर में तनावपूर्ण शांति है। शहर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। संभल तहसील में आज इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। स्कूल कालेजों में भी आज छुट्टी घोषित की गई है।
संभल हिंसा पर क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है कल उपद्रव के दौरान इन घरों से गोलियां चलाई गई थीं। इन लोगों के पास से अलग अलग तरह के हथियार मिले हैं। कल के उपद्रव के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो एसडीएम सहित करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कल उपद्रव के दौरान बड़े स्तर पर तोड़फोड़ आगजनी व पथराव किया गया था।
साजिश की हो रही जांच
एसपी ने कहा कि पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया था, ऐसे किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया जो किसी की जान ले सके। 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से कई तरह के हथियार बरामद किये गये हैं। इसके अलाव जिस स्थान पर गोलीबारी हुई थी, वहां से अलग-अलग बोर के कई खोखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई साजिश है या नहीं।