Banda News: आक्रामक नील गाय की चपेट में आकर ई-रिक्शा चालक की मौत, बाइक सवार युवा और किशोर जख्मी

Banda News: नील गाय की ठोकर से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। जबकि ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजकर घायलों को बबेरू सीएचसी पहुंचाया है।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-24 22:46 IST

भाभी को लेने मायके जाते समय देवरों की बाइक रोलर से टकराईं, एक की मौत, दो घायल ( Pic- Social- Media)

Banda News. बबेरू इलाके में रविवार को आक्रामक नील गाय ने कहर बरपाया। सड़क में इधर से उधर दौड़ रही नील गाय की ठोकर से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। जबकि ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजकर घायलों को बबेरू सीएचसी पहुंचाया है।

भदेहदू और फुफूंदी गांव के बीच ई-रिक्शा को मारी ठोकर

बबेरू कोतवाली अंतर्गत भदेहदू और फुफूंदी गांव के बीच ई-रिक्शा से नीलगाय की टक्कर हो गई। बिसंडा थाने के बिसंडी गांव निवासी चालक मंजे पुत्र कृपालु (34) घायल हो गया। राहगीरों ने उसे बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया।परिजनों को सूचित किया। मंजे को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर करने पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बाइक से टक्कर में जख्मी हुए कौहारा के सुमित और मिथलेश

इससे पहले आक्रामक नील गाय की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग भी जख्मी हुए हैं। घायलों के नाम कौहारा गांव निवासी मिथलेश (28) पुत्र पलटूराम और सुमित (16) पुत्र विनोद बताए गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News