Banda News: संविधान विरोधी नैरेटिव ध्वस्त करने में जुटी भाजपा, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कांग्रेस को दिखाया आईना
Banda News Today: जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी के तेरही माफी गांव में संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।;
Banda News in Hindi: लोकसभा चुनाव में संविधान को लेकर अपने खिलाफ गढ़े गए नैरेटिव का खासा खामियाजा भुगतने के बाद भाजपा बड़ी लकीर खींचने में शायद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी का संविधान गौरव अभियान इसी की मुनादी करता है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अभियान को अलग ही धार दी। बोले, बाबा साहेब का नाम जपना एक बात है और बाबा साहेब के लिए कुछ करना दूसरी। भाजपा ने बाबा साहेब के लिए समर्पण भाव दिखाया है। पंच तीर्थ बनाए हैं। लोग जान रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब अम्बेडकर के सच्चे अनुयाई हैं।
तेरही माफी में संविधान गौरव अभियान में निषाद बोले- कांग्रेस बाबा साहेब का अपमान करने की अपराधी
जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र तिंदवारी के तेरही माफी गांव में संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। निषाद ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया है। 1952-54 में बाबा साहब को हराने के लिए कम्युनिस्टों से सांठगांठ की। नेहरू मंत्रिमंडल में होते हुए अम्बेडकर को रक्षा और विदेश मामलों की समितियों से बाहर रखकर उनके ज्ञान और योगदान को नजर अंदाज किया गया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के योगदान को कमतर करने के साथ उन्हें उचित सम्मान देने में गुरेज किया। जबकि भाजपा उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचा रही है।
भाजपा ने भारत रत्न दिलाने और संसद में चित्र सुनिश्चित कराने के साथ अंबेडकर से जुड़े स्थान बनाए पंच तीर्थ
निषाद ने कहा, भाजपा समर्थित जनता दल सरकार ने बाबा साहेब को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया। संसद में उनका चित्र सुनिश्चित कराया। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने 26 नवम्बर को 'संविधान दिवस' मनाना शुरू किया है। यह दिवस संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर को समर्पित है। बाबा साहेब की 125वीं जयंती पर 125 रुपए और 10 रुपए का सिक्का जारी करना राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान में 'भीम ऐप' पेश कर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया है। अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम संशोधित कर पीड़ितों की आर्थिक मदद में इजाफा किया है। बाबा साहब से जुड़े 5 महत्वपूर्ण स्थलों को पंच तीर्थ बनाने का इतिहास रचा है।
तिंदवारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और राज नारायण द्विवेदी समेत मौजूद रहे अनेक भाजपा नेता
इस अवसर पर तिंदवारी नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू, भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक राज नारायण द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, तेरहीमाफी ग्राम प्रधान राजेश्वरी वर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू सिंह फौजी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रामआधार वर्मा, वासुदेव वर्मा, पच्चू वर्मा, राजाराम चौधरी, राजबहादुर धुरिया, शिवसागर द्विवेदी, चंद्रभूषण सिंह पटेल,अलख नारायण मिश्रा, बृजेंद्र पटेल, दीपू मिश्रा, जयकरण वर्मा, ज्वाला प्रसाद तिवारी, रामप्रकाश मिश्रा और रामखेलावन सविता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन देवेश कुमार मोनू ने किया।