Banda News: DM बनीं टीचर, मानव श्रंखला का हिस्सा बने 17000 स्टूडेंट्स
Banda New DM J Reebha: गुरेह उच्च प्राथमिक विद्यालय में डीएम रीभा को 92 बच्चे मौजूद मिले। रीभा ने सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता जांची। कक्षा के बच्चों से प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पर प्रश्न पूछे। जबकि कक्षा 8 के बच्चों से विज्ञान और गणित के सवाल किए।;
Banda News in Hindi: नई डीएम जे. रीभा नित नए रंग पेश कर रही हैं। गुरुवार को वह जिला मुख्यालय से लगे गुरेह गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती नजर आईं। कक्षा 6 और 8 के बच्चों से प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और विज्ञान व गणित के प्रश्न पूछे। फिर, खुद ब्लैकबोर्ड के जरिए सभी प्रश्न भी समझाए। इधर, जिला मुख्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला में तकरीबन 17000 स्टूडेंट्स ने शिरकत की। चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार और डीएम रीभा ने सभी को सड़क सुरक्षा नियम पालन की शपथ भी दिलाई।
प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे, फिर ब्लैकबोर्ड संभाल सभी प्रश्न समझाए
गुरेह उच्च प्राथमिक विद्यालय में डीएम रीभा को 92 बच्चे मौजूद मिले। रीभा ने सबसे पहले शिक्षा की गुणवत्ता जांची। कक्षा के बच्चों से प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पर प्रश्न पूछे। जबकि कक्षा 8 के बच्चों से विज्ञान और गणित के सवाल किए। फिर, खुद ही ब्लैकबोर्ड पर लिखकर और बताकर सभी प्रश्न समझाए। रीभा ने यहां भी समयबद्धता पर पूरा जोर दिया। अध्यापकों से बोलीं, समय से आएं और निर्धारित समय के अनुसार बच्चों की विद्यालय में उपस्थित सुनिश्चित कराएं। नामांकन अनुरूप बच्चों की आमद भी सुनिश्चित की जाए। शौचालय गंदा पाकर डीएम रीभा ने नाराजगी जताई। चौकस साफ-सफाई के निर्देश दिए। कहा, मिड-डे-मील में मीनू का ध्यान रखा जाए। रीभा प्राथमिक भी गईं। 143 बच्चे मौजूद मिले। कक्षा 4 के बच्चों ने गुणा भाग के शर्तिया जवाब दिए तो डीएम रीभा उनकी पीठ थपथपाना नहीं भूलीं। आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। जिम्मेदारों को सुचारु संचालन के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बीएसए अव्यक्त राम तिवारी भी मौजूद रहे।
कमिश्नर और डीएम ने दिलाई सड़क सुरक्षा नियम पालन की शपथ, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
इधर, जिला मुख्यालय में सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला आयोजन के दौरान चित्रकूटधाम कमिश्नर कुमार और डीएम रीभा ने करीब 17000 स्टूडेंट्स को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इससे पहले दोनों ने महाराणा प्रताप चौक में नेता सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर मानव श्रंखला का शुभारंभ किया। कमिश्नर कुमार ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सड़क सुरक्षा नियम पालन पर जोर दिया। उन्होंने एकाग्रता को मंत्र करार दिया। वाहन चालन में इसे जरूरी बताया। डीएम रीभा ने भी कमोवेश यही कुछ कहा। देशभक्ति और सड़क सुरक्षा से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम समां बांधे रहे। करीब 10 किमी में सजी मानव श्रंखला आकर्षण का केंद्र रही। एडीएम राजेश कुमार और अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट संजीव केला, एसडीएम सदर अमित शुक्ला और एआरटीओ शंकर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।