Banda News: क्रूरता पर कहानी लिखने की थीम का अहम हिस्सा है बांदा की यह घटना.., पढ़िए
Banda News: पिता की क्रूरता नवजात की हत्या और नववधू ने शादी के दूसरे महीने से क्यों चुन ली मौत;
Banda News: निर्दयता की कोई कहानी लिखनी हो तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सामने आई एक घटना कुछ मदद कर सकती है। क्या पिता इतना भी क्रूर हो सकता है। हां..। बांदा पुलिस ने एक मामला दर्ज कर कुछ ऐसा ही खुलासा किया है। छह माह की बेटी को मार डालने पर पिता को लोग लानत भेज रहे हैं।
बेटा न होने का गिला था या पारिवारिक ताने या और कुछ, रहस्य का छाया
यह बेटा न होने का गिला था और पारिवारिक ताने या फिर और कोई कारण, कुछ भी साफ नहीं है। लेकिन एफआईआर की मानें तो पिता बेहद मासूम बेटी का कथित हत्यारा है। मामला पैलानी थाने के बड़ा गांव का है। पारिवारिक विवाद में शिवकरण ने अपनी छह वर्षीय मासूम बेटी को मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
हाथों से मेहंदी तक नहीं छूटी और नवबधू ने चुनी मौत
जसपुरा थाने के जसपुरा में ही नवबधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फतेहपुर जिले से बीते 24 नवंबर को ब्याह कर जसपुरा आई सुलेखा की हाथों से अभी ठीक से मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि एकबारगी उसे मौत चुनने की नौबत आन पड़ी। क्यों? इस पर अनेक चर्चाएं हैं। लेकिन इन चर्चाओं को पीछे धकेल कर पुलिस की जांच का इंतजार बेहतर आप्शन है। देखिए, क्या सामने आता है। कहा जा रहा है किचन में रस्सी का फंदा बनाकर नववधू ने सुसाइड कर दिया है। 18 जनवरी को ही पति विदा करा कर लाया था। पुलिस ने पति को थाने में बैठा लिया है। मृतका के माता पिता का इंतजार है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरु होगी।