Banda News: बालिकाओं को DM की नसीहत, सोशल मीडिया से बनाएं दूरी, पढ़ाई के लिए सावधानी से इस्तेमाल करें मोबाइल फोन
Banda News Today: इससे पहले विकास भवन से जन-जागरूकता रैली शुरू हुई और कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रीभा ने एक बार फिर बालिकाओं को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और सकारात्मक सोच रखने की नसीहत दी।;
Banda News Today DM J Reebha Taught Girls to Stay Away From Social Media Alert
Banda News in Hindi: बालिका दिवस पर शुक्रवार को जिलाधिकारी जे. रीभा ने महिलाओं को देश की आंख बताते हुए लड़कियों को सोशल मीडिया से दूर रहने और मोबाइल का इस्तेमाल पढ़ाई में करने की सीख दी। उन्होंने कहा, अपना लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर शिक्षा पर फोकस करें। मानसिक और शारीरिक रूप से दुरुस्त रहने के लिए संतुलित और प्रोटीन युक्त आहार का सेवन जरूरी है।
महिला सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता की विजेताओं प्रियांशी, वैष्णवी और कशिश को किया पुरस्कृत
इससे पहले विकास भवन से जन-जागरूकता रैली शुरू हुई और कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रीभा ने एक बार फिर बालिकाओं को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और सकारात्मक सोच रखने की नसीहत दी। इस बीच श्रीमती रीभा ने महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। प्रियांशी पहले, वैष्णवी दूसरे और कशिश तीसरे स्थान पर रहीं। रैली में छात्राओं के अलावा आशा, आंगनबाड़ी और पैरामेडिकल स्टाफ ने भी भाग लिया।
CDO बोले, बालिकाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत, प्रज्ञा और सबीहा ने भी रखे विचार
गोष्ठी को मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में विद्यालयों के द्वारा बालिकाओं को बेहतर जानकारी प्रदान की गयी है, जो इस गोष्ठी में बालिकाओं द्वारा दिये गये विचारों से व्यक्त होती है। उन्होंने कहा, बांदा-बुंदेलखंड रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती एवं अन्य क्रान्तिकारी महिलाओं का क्षेत्र है। महिलाएं चिकित्सा, शिक्षा और सैन्य सेवा समेत हर क्षेत्र में अपनी धाक जमाए हैं। बालिकाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। डा. प्रज्ञा प्रकाश ने जेंडर असमानता पाटने पर जोर दिया। कन्या भ्रूण हत्या एवं दहेज आदि कुरीतियां समाप्त करने की जरूरत बताई।जाने, बालिकाओं को बालकों के समान समान शिक्षा दिलाये जाने हेतु जोर दिया। डा. सबीहा रहमानी ने भी विचार रखे। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।