UP Assembly Winter session: योगी कैबिनेट द्वारा विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट, जाने आंकड़ें
UP Assembly Winter session: उत्तर प्रदेश विधान मंडल में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को योगी कैबिनेट द्वारा दोपहर 12: 25 बजे अनुपूरक बजट पेश किया गया।
UP Assembly Winter session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई तो समाजवादी पार्टी ने NCRB का आंकड़ा दिखाकर कर महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध पर योगी सरकार को घेर लिया, सपा के अलग अलग विधायकों ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध बढ़ा है, NCRB के आंकड़े और राज्य सरकार के आंकड़े में अंतर है जबकि सरकार भी NCRB के आंकड़े को मानती है, इस पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध का 97% समाधान हुआ है, उन्होंने कहा कि पाक्सो में 2017 के बाद 2440 को सजा हो चुकी है, जुलाई 2023 से दिसम्बर 2024 तक 64693 लोगो को अलग अलग मामले में सजा हुई है, NCRB के अनुसार अपराध की 2022 तक रिपोर्टिंग है, इसमें महिलाओं से सबंधित अपराध में उत्तर प्रदेश का 24 वां स्थान है, 354 में हमारा 17 वा स्थान है, हत्या में 48.57% कमी आई है।
समाजवादी पार्टी के विधायक ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से बोला था कि दिसंबर 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत देश के प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। अब दिसंबर 2024 आ गया है और उत्तर प्रदेश सरकार के पास यह जानकारी नहीं है कि कितने लोगों को जल जीवन मिशन के तहत जोड़ा गया है? उन्होंने जल शक्ति मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आप रामराज्य की बात करते हैं लेकिन कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, अमृत पिलाने से क्या फायदा? उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मंत्री की नहीं सुन रहे हैं और ठेकेदार अधिकारी की नहीं सुन रहे हैं।
वित्त मंत्री द्वारा पेश हुआ दूसरा अनुपूरक बजट
उत्तरप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री द्वारा दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया जिसका आकार 17 हजार 865.72 करोड़ है।ये मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए का 2.42% है। इसमें 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव शामिल हैं। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने आंकड़ों को बताते हुए बेरोजगारी और पेपर लीक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के वजह से युवा आत्महत्या कर रहे हैं।
17,865.72 करोड़ रुपए के इस अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं। यह योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट (7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए) का 2.42 प्रतिशत है। इससे पूर्व योगी सरकार 12,209.93 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत कर चुकी है। दोनों अनुपूरक बजट को मिलाकर योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 का कुल बजट अब 7 लाख 66 हजार 513.36 करोड़ रुपए का हो गया है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने क्या बताया
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में विभिन्न विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप बजट जारी किया जाएगा। इसमें ऊर्जा विभाग को 8587.27 करोड़ रुपए, वित्त विभाग को 2438.63 करोड़ रुपए, परिवार कल्याण विभाग को 1592.28 करोड़ रुपए, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपए, लोकनिर्माण विभाग के लिए 805 करोड़ रुपए, प्राथमिक शिक्षा विभाग के लिए 515 करोड़ रुपए, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपए, पंचायती राज विभाग के लिए 454.01 करोड़ रुपए और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए 354.54 करोड़ रुपए का बजट प्राविधानित किया गया है।