मथुरा : मथुरा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब एक माध्यमिक स्कूल में जीव विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की जगह जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र खोल दिया गया। 1 दिन बाद मामला सामने आने के बाद मथुरा के डीआईओएस ने जांच की बात कह अपना पल्ला झाड़ा लिया है। दूसरी बार भी मथुरा में हुए पेपर लीक के मामले ने सरकार की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
दरसल पूरा मामला मथुरा के छाता क्षेत्र राजकीय माध्यमिक उच्चतर शिक्षा विद्यालय तुमौला का है जहां सोमवार की इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान का प्रथम प्रश्न पत्र था लेकिन कॉलेज की लापरवाही से और निरीक्षक की मिलीभगत के कारण सोमवार के दिन ही जीव विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की जगह जीव विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र को निकाल कर छात्रों को वितरित कर दिया गया। 1 दिन बाद जब इसकी जानकारी किसी तरह मथुरा के डीआईओएस को लगी तो उन्होंने टीम को जांच के लिए निकाल दिया। मथुरा के डीआईओएस अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच में पाया की स्कूल प्रशासन की लापरवाही से सोमवार को हुए प्रथम जीव विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र दे दिया गया।
ये भी देखें :एसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई करेगी जांच : राजनाथ
आपको बता दें जीव विज्ञान के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा बुधवार को द्वितीय पाली में होनी थी ।
जब पेपर लीक होने के बारे में मथुरा के डीआईओएस अरुण कुमार से बात की तो उनका कहना था कि 5 तारीख को होने वाले जीव विज्ञान प्रथम पेपर की जगह जीव विज्ञान द्वितीय का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया और जब मामले भी जानकारी हुई तो पेपर को वापस रख जीव विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र बांट दिया गया। अरुण कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को दे दी है और 7 तारीख को होने वाले विज्ञान द्वितीय पत्र के सेट को बदलवाकर उसकी जगह दूसरे प्रश्न पत्र से पेपर दिलवाया जाएगा।
मथुरा में प्रथम प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र बांटने कोई यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी प्रथम प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र बांटे जा चुके हैं अब देखना यह होगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।