UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, किसानों को पेंशन; सीएम बोले- ये बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित
UP Budget 2024 Live: योगी सरकार ने 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला: वित्त मंत्री
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी की अर्थव्यवस्था में बेहद सुधार हुआ है। यूपी में जंगलराज का सफाया हो चुका है। हमारी सरकार अब तक छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में सफल रही है।
UP Budget 2024 Live: श्रीरामचरितमानस से वित्तमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रहे हैं। उन्होने अपने भाषण का शुरूआत श्रीरामचरित मानस से की है।
वित्त मंत्री विधानसभा में पेश कर रहे हैं यूपी का बजट
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्य वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य का बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित है।
योगी कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी
योगी आदित्यनाथ सरकार सोमवार को 11 बजे अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है। इसके पहले सीएम आवास पर हुई कैबिनेट मीटिंग में इस बजट को मंजूरी दी गई। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री विधानभवन पहुंचेंगे। इसके बाद वे सदन में बजट पेश करेंगे।
UP Budget 2024 Live: सीएम योगी से मिले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना
UP Budget 2024 Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट हुई। आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला 'पेपरलेस' बजट नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्य' की आधारशिला बनेगा। जय श्री राम!
UP Budget 2024 Live: जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल: डीसीएम केपी मौर्य
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कि सरकार की ओर से ये ही प्रयास है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने वाला प्रदेश हो, लोग अच्छी उम्मीदें रखें, जनता की नजरों में विपक्ष खुद एक सवाल है। देश और दुनिया में यदि विकास की रफ्तार देखनी है तो उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती है।
UP Budget 2024 Live: बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक शुरू
UP Budget 2024 Live: वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी
UP Budget 2024 Live: एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी, बोले - वित्त मंत्री
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है, कि योगी सरकार का 2024-25 का बजट राज्य के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा। इससे विकास को गति मिलेगी और 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने दिखाया बजट दस्तावेज वाला 'लाल टैबलेट'
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट दस्तावेज वाला 'लाल टैबलेट' दिखाया है।
UP Budget 2024 Live: अखिलेश यादव ने पूछा- बजट में 90% PDA के लिए क्या?
यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है। दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट।
उप्र की भाजपा सरकार आँकड़ों में न उलझाए, सीधी बात ये बताए कि
- इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी
- कितने युवाओं को रोज़गार मिलेगा
- सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा
- मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है
- किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फ़सल का सही दाम व किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं
- मज़दूर-श्रमिक को मेहनत की सही क़ीमत मिलेगी या नहीं
- महिलाओं को बेख़ौफ़ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं
- कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं
- अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आबंटन है
- पानी घर पहुँचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है
- और हाँ गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है
- बिजली के नये प्लांटों के लिए कितना बजट है
- नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं…???
(झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान है कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें)