UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, किसानों को पेंशन; सीएम बोले- ये बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया, बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है
UP Budget 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज यानि सोमवार (5 फरवरी) को विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 11 बजे पेश किया। इस बार यूपी के बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है। बता दें उत्तर प्रदेश सरकार का मौजूदा विधानसभा सत्र 2 फरवरी से शुरू हुआ है। यह सत्र 12 फरवरी तक चलेगा।
यहां देखें लाइव अपडेट
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा हम सब जानते हैं कि आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित हमारा बजट अब तक का उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। सात लाख की सीमा को पार किया है। 2023-24 की तुलना में बजट में 6.7% की वृद्धि की गई है।
UP Budget 2024 Live: सीएम योगी ने कहा इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है, प्रदेश के बजट के आकार में जो बढ़ोत्तरी हुई है, प्रदेश की व्यवस्था को विस्तार देने के लिए किया गया है। बजट में कुछ चीजें हैं जो सभी के लिए बहुत माइने रखती हैं।
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारी सरकार का ये आंठवा बजट है। प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट को प्रस्तुत किया है। हमारा पहला जो बजट था, वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था, आज का जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है
UP Budget 2024 Live: सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 1840 से बढ़कर कर 3828 हो गयी है। निजी क्षेत्र के संस्थानों में सीटों की संख्या 2550 से बढ़कर 5250 हो गयी है। इस प्रकार कुल 9078 सीटें उपलब्ध हो गयी हैं
UP Budget 2024 Live: रामनगरी अयोध्या में योगी सरकार ने सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आगरा मेट्रो रेल के लिए 346 करोड़ और कानपुर मेट्रो रेल के लिए 395 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से मातृ मुत्यु दर वर्ष 2014 में 285 प्रति लाख से कम होकर वर्ष 2022 में 167 प्रति लाख तथा शिशु मृत्यु दर वर्ष 2014 में 48 प्रति हजार से कम होकर वर्ष, 2020 में 38 प्रति हजार हो गयी है। वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2023 में ए0ई0एस0 (एक्यूट इन्सिफेलाइटिस सिन्ड्रोम) रोगियों की संख्या में 76 प्रतिशत तथा मृत्यु दर में 98 प्रतिशत की कमी एवं जे0ई0 (जापानी इन्सिफेलाइटिस) के रोगियों की संख्या में 85 प्रतिशत तथा मृत्यु में 96 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
गर्मी में बिजली आपूर्ति के लिए 2 हजार करोड़
पीएम सहज हर घर बिजली के तहत होंगे कनेक्शन
50 रुपए में 10 मासिक किस्तों में बिजली कनेक्शन
लगभग 3.35 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट
328 मेगावाट की सोलर रूफ टॉप परियोजना
पांच लाख 22 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य
पम्पों के सोलराइजेशन हेतु 100 करोड़
अयोध्या वाराणसी होंगे मॉडल सोलर सिटी
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वर्ष 2023-2024 में अप्रैल से दिसम्बर तक जनपद मुख्यालय पर 24 घन्टे, तहसील मुख्यालय पर 21 घन्टे और ग्रामीण क्षेत्र में 18ः09 घन्टे विद्युत आपूर्ति की गयी। वर्ष 2017-18 से 1,21,324 मजरे विद्युतीकृत किये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रूपये की 10 मासिक किश्तों में बिजली कनेक्शन देने की सुविधा दी गयी।
UP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पढ़ते हुए कहा कि एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए 1,79,112 रोजगार सृजित किए गए हैं। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अंतर्गत 13,597 लाभार्थियों के माध्यम से 1,92,193 रोजगार सृजित हुए हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत लगभग 4.04 लाख रोजगार सृजित हुए हैं। एकेटीयू से संबद्घ लगभग 700 से अधिक संस्थानों के छात्रों के लिए लगभग 25 हजार रोजगार के अवसर पिछले शैक्षिक सत्र में उपलब्ध कराये गए। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जिनमें से 4.13 लाख युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में सेवायोजित कराया गया। मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28 करोड़ 68 लाख मानव दिवस सृजित कराते हुए 75 लाख 24 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 करोड़ मानव दिवस का सृजन किए जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में माह अक्तूबर 2023 तक 408 लाभार्थियों को 1845.88 लाख पूंजीगत निवेश ऋण के साथ 7418 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।