UP News: मुख्य सचिव ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों का किया निरीक्षण

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 3 जून को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।;

Update:2022-06-01 16:36 IST

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों का किया निरीक्षण : Photo - Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 3 जून को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 (Ground Breaking Ceremony-3) की चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इससे पूर्व उन्होंने लामार्टीनियर ग्राउण्ड (lamartinier ground) में बनाये गये हैलीपेड से लेकर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान तक रूट का स्थलीय निरीक्षण किया और इस दौरान प्रकाश में आयी बारीक कमियों को तत्काल दुररुस्त कराने के निर्देश दिये।

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों में कमी न रहे-दुर्गा शंकर मिश्र

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों में किसी भी प्रकार कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपति बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इसलिए आयोजन स्थल सहित पूरे लखनऊ में साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एअरपोर्ट से आयोजन स्थल तक अतिथियों के पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही आम नागरिकों के सुगम यातायात का भी बेहतर प्रबंध रहना चाहिए।

तैयारियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी थे उपस्थित

इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित तैयारियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News