UP Election 2022: बीजेपी ने बबेरू विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक का कटा टिकट, चंद्रपाल कुशवाहा 2017 में बने थे विधायक
उत्तर प्रदेश के बांदा में बबेरू विधानसभा 233 में भाजपा ने वर्तमान विधायक चंद्रपाल कुशवाहा का टिकट कटा।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बबेरू विधानसभा सीट का वर्तमान विधायक का टिकट कट चुका है उत्तर प्रदेश भाजपा ने जिनका टिकट कटा है उसमें विधायक चंद्रपाल कुशवाहा भी है बबेरु विधानसभा के टिकट के लिए चंद्रपाल कुशवाहा ने तो आवेदन किया ही था साथ में उसके पुत्र ने भी टिकट का आवेदन किया था और विधायक जी अपने पुत्र से कह रहे थे पप्पू मान जा लेकिन पप्पू ने पापा की बात नहीं मानी और टिकट ना तो पप्पू और नहीं पापा वर्तमान विधायक चंद्रपाल कुशवाहा को भी नहीं मिला।
उत्तर प्रदेश के बांदा में बबेरू विधानसभा 233 में भाजपा ने वर्तमान विधायक चंद्रपाल कुशवाहा का टिकट काटा इस बात को लेकर स्थानीय विधायक ने कुंठित होकर चुनाव प्रक्रिया से (संयास लेने की घोषणा की) यह भी बताया कि मैं काफी आहत हूं इस बात को लेकर कि मेरे बुंदेलखंड के दसवीं विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में 40 से 50 हजार कुशवाहा समाज है जिसमें में लगातार शिरकत करता था और वोट भी भाजपा को दिलाता था लेकिन इन वोटरों को भाजपा पार्टी ने neglect किया है इससे मैं काफी आहत हूं।
वही सपा पार्टी के तीन बार से विधायक रह चुके विशंभर यादव ने बताया की वर्तमान विधायक भाजपा पार्टी का पिता पुत्र का भी टिकट को लेकर विवाद चल रहा था और यह भी सत्य है कि भाजपा पार्टी के इस विधायक ने क्षेत्र में कोई कार्य नहीं कराया जनता त्रस्त हो चुकी है और अब वह सिर्फ सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाना चाहती है यादव बहुल क्षेत्र बबेरू विधानसभा मैं इस बार सपा की जीत होगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे।