Amit Shah: जारी हुआ भाजपा का घोषणा पत्र, CM योगी बोले- 5 साल पहले हमने जो संकल्प लिया था, वो करके दिखाया
सीएम ने कहा, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रबंध किया। हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपए प्रति माह का पेंशन का इंतजाम किया।
हमारी सरकार ने 25 हजार करोड़ की लागत से सरदार पटेल एग्रो-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की। आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए एक हजार करोड़, गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान, 6 मेगा फूड पार्क की शुरुआत की।
सीएम आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछली सरकार के दौरान यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे। महीनों यूपी में कर्फ्यू लगा रहता था। व्यापारी पलायन करने को मजबूर थे।
मुख्यमंत्री योगी बोले, 'समाज के हर वर्ग के विकास के लिए बीजेपी सरकार ने काम किया। आज सात एक्सप्रेस वे के लिए काम चल रहा है। दो एम्स तैयार हो चुका है। कई शहरों में मेट्रो शुरू किया जा रहा है। यह संकल्प पत्र 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला होगा।
सीएम योगी ने कहा, अगले 5 साल में गेहूं और धान की फसल को एमएसपी पर ली जाएगी। गन्ना किसान को 14 दिन में भुगतान किया जाएगा।
हमारी सरकार ने 5 साल में सभी किसानों को मुफ्त बिजली देने का काम किया है। इस दौरान 5000 करोड़ चीनी मिलों के नवीनीकरण के लिए कदम उठाए।
बेटियां, माता-बहनें आज बेखौफ घर से बाहर निकल रहीं हैं। गुंडाराज खत्म कर दिया। योजनाओं में चेहरा देखकर नहीं, बल्कि पात्रता देखकर जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी लाभ दिया गया।
प्रदेश में गरीब कल्याणकारी योजना के माध्यम से प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। सीएम योगी ने कहा बीजेपी का घोषणापत्र यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। पांच साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था।
योगी बोले, अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। सुरक्षा-कानून व्यवस्था को भी ठीक किया गया। डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई है।
हमारी सरकार ने डबल इंजन के साथ समाज के हर तबके के लिए काम किया। किसी खास जाति-धर्म को विशेष सुविधा वाला काम नहीं किया।