UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
बाराबंकी: विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी। सिटी इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर CRPF की महिला फ़ोर्स की तैनाती की गई है।
सुल्तानपुर में सुबह 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान
-इसौली- 6.05 प्रतिशत वोटिंग
-सुल्तानपुर- 10.22 फीसदी
-सदर- 9.2 प्रतिशत
-लंभुआ 7.74 फीसद
-कादीपुर- 9.51 प्रतिशत
प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 7.1 प्रतिशत मतदान हुए।
प्रयागराज: रीता बहुगुणा जोशी ने किया मतदान
प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी की नेता रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। इस दौरान इस दौरान उन्होंने कहा, 'सरकार हमारी ही बनेगी। हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।
बाराबंकी में बदली गई वीवीपैट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत आज पांचवें चरण का मतदान जारी है। बाराबंकी जिले में आज सुबह 6 बैलेट और 15 कंट्रोल तथा 26 वीवीपैट बदली गईं। जिसके बाद मतदान सुचारू रूप से जारी है।
चित्रकूट में ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार
चित्रकूट: जिले के मारकुंडी थाना इलाके के बड़ी पाटिन गांव में पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए अत्याचार और इंसाफ न मिलने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया है। 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीण एकजुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक मतदान नहीं करेंगे।
मतदान केंद्र के लिए निकलने से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया।
अयोध्या में साधु-संतों ने किया मतदान
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के पुजारी हनुमानगढ़ी व्यास दिगपाल दास ने भी मतदान किया। साथ ही, अन्य साधु-संतों ने भी वोट डाले। आज सुबह श्री हनुमंत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साधु संतों ने मतदान किया।
रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग।