UP Election 2022: जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

UP Election 2022: 2017 में चुनाव की घोषणा छह जनवरी को हुई थी। पिछले चुनाव में इन राज्यों में आचार संहिता की कुल अवधि 64 दिनों की थी।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Monika
Update:2021-12-18 11:08 IST

यूपी चुनाव (फोटो- न्यूजट्रैक) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Election 2022) तैयारियों को लेकर आयोग अपनी तैयारियों में इन दिनों पूरी तरह से जुटा हुआ है। उम्मीद की जा रही है 5 जनवरी को मतदाता सूची (Matdata Suchi UP) के प्रकाशन के बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना (chunav ki adhisuchi) जारी कर दी जाएगी। अगले सप्ताह निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के यूपी में दौरे भी शुरू हो रहे हैं। इसके बाद तारीखों का एलान जल्द कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अगले साल के शुरू में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग पुलिस फोर्स समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। यदि पिछले विधानसभा चुनाव की तारीखों पर गौर किया जाए तो 2017 में चुनाव की घोषणा छह जनवरी को हुई थी। पिछले चुनाव में इन राज्यों में आचार संहिता की कुल अवधि 64 दिनों की थी। तब इन राज्यों में चुनाव 8 मार्च को खत्म हो गए थे और नतीजे 11 मार्च को आए थे। यूपी में 19 मार्च को मंत्रिमंडल का गठन हो गया था। वहीं चुनाव आयोग इस बात पर भी मंथन कर रहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां कहीं चुनाव की तिथियों से न टकरा जाए। इसलिए आयोग परीक्षाओं के पहले ही विधानसभा चुनाव पूरा कराना चाह रहा है।

30 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में आपत्तियों और दावे मांगे

आयोग की मंशा मार्च के पहले सप्ताह तक चुनाव प्रक्रिया पूरा कराने की है। अगले साल 11 या 12 जनवरी को इन पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। उधर आयोग ने 30 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में आपत्तियों और दावे मांगे है। इसके बाद पांच जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा ओर मणिपुर में अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी।

आयोग की मंशा पश्चिमी उत्तर प्रदेष में पहले चरण के चुनाव कराने की है उसके बाद पुलिस बलों को भोगेलिक स्थिति के अनुसार तैनाती देने के लिए चुनाव कार्यक्रम तय किया जाएगा। आयोग उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान करा सकता है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News