UP Election 2022: जारी है सियासी ट्विटर वॉर, मायावती ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक चुनाव प्रचार और रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही वर्चुअल रैलियों का आदेश जारी किया गया है, जिससे कि चुनाव प्रचार के चलते कोरोना संक्रमण फैलने ना पाए।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही प्रदेश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ ही मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। सभी दलों के घोषित प्रत्याशी अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं।
ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक चुनाव प्रचार और रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही वर्चुअल रैलियों का आदेश जारी किया गया है, जिससे कि चुनाव प्रचार के चलते कोरोना संक्रमण फैलने ना पाए।
वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार के चलते सभी राजनीतिक दल ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।
इसी के अनुरूप बसपा प्रमुख मायावती ने ट्विटर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रमुख मायावती ने योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए लिखा है कि-"1. शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता।"
इसी के साथ प्रमुख मायावती ने एक ट्वीट और किया है जिसमें उन्होंने उनकी सरकार के समय किए गए जनहित कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा है कि-"बेेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्योंं का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है।"
बीते कुछ दिनों से के माध्यम से राजनीतिक दल और राजनेता एक दूसरे पर हमलावर होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी और सपा प्रमुख कमलेश यादव पर हमलावर होते हुए कई ट्वीट किए हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च के बीच कुल 7 चरणों में आयोजित होने हैं, जिसका परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा।