UP Election 2022: वाराणसी में मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी ने की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके कामकाज की रिपोर्ट कार्ड ली। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूपी चुनाव को लेकर भी बड़ी बैठक की।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) को लेकर भाजपा (BJP) जहां अपनी तैयारियां कर रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निगाह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) पर टिकी हुई है। इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों (BJP ruled states) के मुख्यमंत्रियों की बैठक कर भविष्य का खाका खींचने का काम किया।
अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Varanasi PM Modi chairs meeting) इन सरकारों के मुख्यमंत्रियों के साथ दो घंटे की बैठक के बाद विकास योजनाओं (development plans) को जांचने और परखने का काम किया। साथ ही उन्हे की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ है।
पीएम मोदी ने की यूपी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक
पूर्वान्ह मुख्यमंत्रियों के साथ हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में सबसे अधिक समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके कामकाज की रिपोर्ट कार्ड ली। इसके अलावा पीएम मोदी ने यूपी चुनाव को लेकर भी बड़ी बैठक की।
इसके अलावा बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा समेत उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, प्रभारी, सह प्रभारी भी शामिल हुए। इनके अलावा सांगठनिक स्तर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, सुनील बंसल, धर्मेंद्र प्रधान, सभी सह प्रभारी, संगठन के नेता, भी बैठक में शामिल हुए।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021