UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जारी किया संकल्प पत्र, 11 प्रत्याशियों की भी घोषणा

UP Election 2022: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी(Raja Bhaiya Party) जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया।;

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-01-05 13:39 IST

राजा भैया की पार्टी (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(Vidhan Sabha Chunav) के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी(Raja Bhaiya Party) जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। लोकतांत्रिक जनसत्ता दल(Jansatta Dal) के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र सरोज ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी के विजन को मीडिया के सामने रखा उन्होंने 22 प्रमुख मुद्दे अपने घोषणा पत्र में शामिल किए हैं।

राजा भैया की पार्टी (Raja Bhaiya Party) ने ऐलान किया है कि वह यूपी की 403 में से 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और आज 11 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जल्द ही अन्य सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतापगढ़ से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी भी मौजूद रहे।

11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

1- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया कुंडा से प्रत्याशी घोषित

2-प्रतापगढ़ बाबागंज से विनोद सरोज

3- प्रयागराज सोरांव से डॉक्टर सुधीर राय

4-प्रयागराज फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल

5-जालौन जिला उरई से विजय चौधरी अहिरवार

6- गोंडा जिले के गौरा से डॉक्टर श्याम नारायण वर्मा

7- बहराइच के कैसरगंज से मोहम्मद हजरतदीन अंसारी

8- जालौन के माधवगढ़ से डॉक्टर बृजेश सिंह राजावत

9- बदायूं बिल्सी से शैलेंद्र मिश्र

10- सोनभद्र रावटसगंज से वीरेंद्र मौर्य

11- एटा के जलेश्वर धाम से धीरज धोबी को उम्मीदवार बनाया है।


जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का संकल्प पत्र

1- कृषि उपज की पूर्ण खरीदारी और लाभकारी मूल्य दिए जाने की गारंटी

2-किसानों के लिए सिंचाई के समय नहरों में पानी बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ यूरिया डीएपी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

3-किसान बीमा दुर्घटना योजना की राशि 500000 से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी

4-किसानों के हित के लिए सभी कृषि यंत्रों को कर मुक्त किया जाएगा

5-किसानों को खेतों की बैरिकेडिंग के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा

6-प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

7-जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पुरानी पेंशन बहाल करेगी

8-प्रदेश के सभी ग्रामों के चौकीदार विद्यालयों के रसोइयों आंगनबाड़ी शिक्षामित्रों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलेगा

9- स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद होने वाली रोजगार पर परीक्षाएं सभी आय वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मुक्त की जाएगी

10- प्राथमिक से लेकर स्नातक तक की शिक्षा बालिकाओं के लिए निशुल्क किए जाने का प्रावधान किया जाएगा

11- उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 1000000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा निशुल्क दिया जाएगा पत्रकारों की सुरक्षा एवं आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी

12-शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को समान रूप से दिया

जाएगा।

13-महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न के प्रकरणों में शासकीय अनुदान की रात समाज के सभी वर्गों को समान रूप से दी जाएगी

14-हत्या दुराचार पर मिलने वाले शासकीय अनुदान समाज के सभी वर्गों को समान रूप से दिया जाएगा

15-जनसत्ता दल लोकतांत्रिक नियुक्ति में संविदा प्रणाली आउटसोर्सिंग समाप्त करा स्थाई नौकरी का प्रधान करेगा

16-प्रदेश में जो भी नौकरियां लंबित है उन्हें तत्काल विज्ञापित कर प्रदेश के बेरोजगारों नौजवानों को सेवाजित किया जाएगा

17-निजी क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षण संस्थानों में फीस निर्धारण का अधिकार विद्यालय प्रबंध को ना होकर सरकार को होगा सरकार न्यूनतम व्यव पर श्रेष्ठता शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करेगी

18-उत्तर प्रदेश के हर विकलांग को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया जाएगा

19-चिकित्सा लो कि वर्तमान सुविधा का विस्तार कर उन्हें उच्च कृत किया जाएगा रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद भरे जाएंगे

20- सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि एवं एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी।

गौरतलब है कि राजा भैया ने साल 2018 में अपने पार्टी जनसत्ता लोकतांत्रिक का गठन किया था और उनकी पार्टी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने अभी 100 सीटों को टारगेट किया है जहां पर प्रत्याशी उतारेंगे। राजा भैया अब तक प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते रहे हैं और 6 बार से लगातार विधायक मंत्री रहे हैं इस बार वह अपनी पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ेंगे।

Tags:    

Similar News