UP Election 2022: RLD का डिजिटल प्रचार अभियान शुरु, 'युवा रालोद के कार्यकर्ता बीजेपी के झूठ का करेंगे पर्दाफाश'
UP Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) ने आज अपने डिजिटल प्रचार अभियान (digital campaign) की शुरुआत की लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से की।
Lucknow: राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) ने आज अपने डिजिटल प्रचार अभियान (digital campaign) की शुरुआत की लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से की। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल (Ambuj Patel) ने इस चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि डिजिटल प्रचार के माध्यम से उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के द्वारा संकल्प पत्र में किए गए सारे वादे जनता के खासकर युवाओं, किसानों, महिलाओं के बीच लेकर जाएंगे।
अंबुज पटेल (Ambuj Patel) ने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) द्वारा जनता के माध्यम से अपनी पार्टी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है। जो प्रदेश के जनमानस ने स्वीकार किया है जिसमें युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखा गया है।
संकल्प पत्र (resolution letter) की सारी घोषणाएं सम्मिलित होंगी विशेषकर युवाओं के बारे में जो घोषणा की गई है उन्हें पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार आएगी नौजवानों के लिए एक करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।
भाजपा सरकार द्वारा युवाओं पर किए गए अत्याचार को जनता के बीच बताएंगे- अंबुज पटेल
उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रचार अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर भाजपा के द्वारा किए जा रहे झूठ वा दुष्प्रचार को भी युवा रालोद जनता के बीच में उजागर करेगा। विधानसभा की हर सीट पर युवा रालोद अपने डिजिटल अभियान के माध्यम से भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं पर किए गए अत्याचार और अन्याय को भी लोगों को बताएगा।
भाजपा धर्म और जाति का विष घोलने का काम कर रही है- अंबुज पटेल
भाजपा जिस तरह से युवाओं के बीच में धर्म और जाति का विष घोलने का काम कर रही है वह हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने का काम है। इस खाई को समाप्त करने का काम युवा रालोद ही करेगा। पटेल ने कहा योगी सरकार ने जिस तरह से पिछड़े दलित युवाओं की नौकरियों पर डाका डालकर उन्हें चला है उसका भी पर्दाफाश युवा कार्यकर्ता डिजिटल माध्यम से करेंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022