UP Election 2022: यूपी में दो चरणों का मतदान पूरा, मगर राहुल की एंट्री नहीं, BJP के मुकाबले कांग्रेस ज्यादा सक्रिय नहीं

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान का काम पूरा हो चुका है मगर अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में एंट्री नहीं हुई हैं।

Written By :  Anshuman Tiwari
Newstrack :  Vidushi Mishra
Update:2022-02-15 13:58 IST

राहुल गांधी (फोटो : सोशल मीडिया )

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान का काम पूरा हो चुका है मगर अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में एंट्री नहीं हुई हैं। पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है मगर कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी ने अभी तक प्रदेश में एक भी जनसभा नहीं की है। राहुल गांधी पंजाब, गोवा और उत्तराखंड के चुनाव में तो सक्रिय दिखे हैं मगर उत्तर प्रदेश को उन्होंने पूरी तरह अपनी बहन प्रियंका गांधी के भरोसे छोड़ रखा है।

कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली के सांसद सोनिया गांधी अभी तक अपने चुनाव क्षेत्र में भी नहीं पहुंची हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र में कोई कार्यक्रम नहीं किया था और पत्र लिखकर कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की थी। राहुल और सोनिया की अनुपस्थिति में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी शीर्ष नेता यूपी के चुनावी अखाड़े में कूद चुके हैं और पार्टी की फिजां को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

राहुल ने बना रखी है प्रचार से दूरी

कांग्रेस लंबे समय से उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर है। पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन किया था मगर इस बार पार्टी अपने दम पर चुनावी अखाड़े में कूदी है। ऐसे में पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी की ओर से पूरी ताकत लगाई जाएगी।

महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से काफी संख्या में महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वैसे पार्टी की ओर से किए गए इस प्रयोग का अभी तक ज्यादा सियासी असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए प्रियंका के साथ और राहुल के भी चुनाव प्रचार में कूदने की उम्मीद जताई जा रही थी मगर दो चरण का मतदान पूरा होने तक राहुल गांधी ने प्रदेश में एक भी जनसभा नहीं की है। प्रदेश में 113 सीटों पर मतदान का काम पूरा हो चुका है मगर राहुल की ओर से एक भी जनसभा न किए जाने पर सवाल किए जा रहे हैं।

दूसरे राज्यों में राहुल की ज्यादा सक्रियता

इस बार के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की ज्यादा सक्रियता पंजाब, गोवा और उत्तराखंड के चुनाव में ही दिखी है। गोवा और उत्तराखंड में मतदान का काम पूरा हो चुका है और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। कांग्रेस को उत्तर प्रदेश से ज्यादा पंजाब में सियासी मजबूती महसूस हो रही है और इसी कारण राहुल गांधी ने पंजाब में ज्यादा जोर लगा रखा है।

उत्तराखंड और गोवा में भी कांग्रेस भाजपा के साथ मुख्य लड़ाई में है और इसी कारण राहुल ने इन दोनों राज्यों पर भी ध्यान दिया मगर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के प्रति उन्होंने उदासीन रवैया अपना रखा है। माना जा रहा है कि पंजाब में मतदान का काम पूरा होने के बाद वे उत्तर प्रदेश में सक्रियता दिखा सकते हैं।

किसी भी राज्य में सक्रिय नहीं दिखीं सोनिया

राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने भी चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है। इसके पीछे उनके खराब स्वास्थ्य को बड़ा कारण माना जा रहा है। हालांकि सोनिया ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि चार अन्य चुनावी राज्यों में भी चुनाव प्रचार नहीं किया है।

पिछले चुनावों में प्रियंका ने रायबरेली और अमेठी में रहकर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाई थी मगर इस बार वे उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य चुनावी राज्यों में भी प्रचार के लिए पहुंची हैं। उत्तर प्रदेश में तो उन्होंने पूरी ताकत लगा रखी है क्योंकि यहां पर चुनाव की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर ही आ गई है।

भाजपा ने यूपी में लगाई पूरी ताकत

दूसरी ओर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है। सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे उत्तर प्रदेश के सियासी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के अन्य शीर्ष नेता कूद पड़े हैं। मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है।

भाजपा के शीर्ष नेताओं को अन्य राज्यों में भी सभाएं करनी पड़ रही हैं मगर माना जा रहा है कि 20 फरवरी को पंजाब में मतदान का काम पूरा होने के बाद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में ही कूद पड़ेगा।

इस मामले में कांग्रेस भाजपा से लगातार पिछड़ती दिख रही है। हालांकि प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा गठबंधन के बीच माना जा रहा है मगर कांग्रेस नेतृत्व का उदासीन रवैया भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

UP Election 2022, assembly elections, Punjab, Goa , Uttarakhand, Priyanka Gandhi, Voting, Rahul Gandhi, rally, up chunav, up mein chunav, rahul gandhi ki rally, up politics, priyanka gandhi, priyanka gandhi rally, priyanka gandhi up mein

Tags:    

Similar News