Basti News: मतगणना के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी, जिलाधिकारी ने किया सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण

UP Election 2022 के मतगणना के लिए बस्ती जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल की सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया है।

Written By :  Amril Lal
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-03-09 16:43 IST

बस्ती जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल

बस्ती। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022)  के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरा कर लिया है। जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि हर विधानसभा में 14 टेबल लगेंगे मतगणना के लिए साथ ही बैलेट पेपरों को गिनती करने के लिए अलग से टेबल बनाए जाएंगे, वहीं मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

मतदान स्थल पर कड़ा सुरक्षा इंतजाम

आज बस्ती जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि 10 मार्च को सुबह 8:00 बजे से नवीन सब्जी मंडी में मत करना प्रारंभ होगी। कड़े सुरक्षा के बीच वही बस्ती जनपद में 5 विधानसभा है पांचों विधानसभा में 14 टेबल लगाए गए हैं और बैलट पेपर गिनती के लिए अलग से टेबल बनाए गए हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर कोई फर्जी अफवाह फैलाया गया या मतगणना स्थल पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की गई तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना को सकुशल संपन्न कराने हेतु त्रिविमीय सुरक्षा के अंतर्गत मतगणना स्थल को एक ज़ोन मानकर चार भागों में क्रमशः पहला- आउटर कार्डेन, दूसरा- इनर कार्डेन, तीसरा- आइसोलेशन कार्डेन-A, चौथा- आइसोलेशन कार्डेन-B में विभाजित किया गया है, जहां सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर पुलिस प्रबंधन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी को बनाया गया है।

मतगणना के लिए बनाए गए जोन

1. मतगणना स्थल के आउटर कार्डेन, (मतगणना स्थल के चारो दीवारों के बाहर, समस्त प्रवेश द्वार, बैरियर व पार्किंग) के प्रभारी क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय 02. मतगणना स्थल के Inner Carden (सम्पूर्ण मंडी परिसर के अन्दर चारों दीवारों के अन्दर बैरियर एवं बैरिकेटिंग ड्यूटी) के प्रभारी क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान 03. मतगणना स्थल के Isolation Carden-A (विधानसभा हरैया, सदर, महादेवा मतगणना पंडाल के अन्दर व्यवस्थापन) के प्रभारी क्षेत्राधिकारी रुधौली अंबिका राय तथा 04. मतगणना स्थल के Isolation Carden-B (विधानसभा कप्तानगंज, रुधौली मतगणना पंडाल के अन्दर व्यवस्थापन) की प्रभारी क्षेत्राधिकारी लाइन्स प्रीति खरवार को नियुक्त किया गया है।

वहीं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना को शान्ति एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु मतगणना स्थल पर निरीक्षक-14, उपनिरीक्षक-80, हे0का0/ आरक्षी- 484, महिला आरक्षी-65, यातायात पुलिस-21 तथा अर्द्धसैनिक बल की कुल 03 कम्पनी व पीएसी की कुल 02 प्लाटून में लगाया गया है।

प्रशासन जाम से निपटने के लिए गाड़ियों को खड़ी करने के लिए पार्किंग व्यवस्था भी कराई गई है। फल मंडी में पार्किंग गेट नंबर 03 से अंदर मतगणना कार्मिक एवं मीडिया के लोगों हेतु व्यवस्था बनाई गई है।

वहीं नवीन मंडी बस्ती मतगणना स्थल पर भारी भरकम सपाइयों की भीड़ लग गई है। सपाइयों द्वारा मतगणना स्थल पर जाने वाले गाड़ियों को चेकिंग की जा रही है। उसके बाद ही गाड़ियों को अंदर जाने दिया जा रहा है, यहां तक पानी की टंकियों को भी चेक किया जा रहा है कि कहीं पानी के अंदर ईवीएम मशीन ना ले जाए।

Tags:    

Similar News