UP News: प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ता सेवा अगले 24 घंटे रहेगा ठप्प, इन जिलो की बढ़ेगी परेशानी

UP News: ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए 31 जनवरी को शाम छह बजे से एक फरवरी को शाम 6 बजे तक सभी उपभोक्ता सेवाएं ठप रहेगी।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-01-31 16:17 IST

Up electricity consumer services will remain suspended for 24 hours (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के बिलिंग सिस्टम साफ्टवेयर को आज (मंगलवार) शाम से अपग्रेड किया जाएगा। जिसके चलते लखनऊ समेत प्रदेश के सभी शहरों में अगले 24 घंटों तक विद्युत उपभोक्ता सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान प्रदेश सभी शहरों में न तो बिजली जमा होगी और न ही उसमें किसी प्रकार का संशोधन किया जा सकेगा।

31 जनवरी से 1 फरवरी तक इन जिलों में काम ठप रहेगा

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए 31 जनवरी को शाम छह बजे से एक फरवरी को शाम 6 बजे तक सभी उपभोक्ता सेवाएं ठप रहेगी। इससे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती में शहरी क्षेत्र में बिल संबंधी कोई कार्य संपादित नहीं किया जाएगा।

ये कये जाएंगे बदलाव

बिलिंग सिस्टम में बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, कनेक्शन धारक का नाम नाम परिवर्तित करने, टैरिफ बदलने व नए कनेक्शन दिए जाने संबंधी कार्य शामिल हैं। इसी तरह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा और कानपुर बिजली सप्लाई कंपनी के सभी शहरी क्षेत्रों में बिल बनाने से लेकर बिल जमा करने तक सभी कार्य बाधित रहेंगा।

Tags:    

Similar News