UP सरकार ऑनलाइन पेमेंट के जरिए राजस्व वसूली की तैयारी में, देशी शराब की बिक्री घटी
लखनऊ: नोटबंदी से यूपी सरकार के विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। अब यह ऑनलाइन पेमेंट, ई-पेमेंट, स्वैप मशीन आदि के जरिए वसूली की तैयारी कर रही है। सिर्फ परिवहन विभाग में पुरानी करेंसी जमा होने के कारण नवंबर के निर्धारित मासिक लक्ष्य 445 करोड़ रुपए के सापेक्ष 482 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई जो निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 108 प्रतिशत है।
यह वृद्धि मुख्य रूप से परिवहन विभाग द्वारा बकाया करों की वसूली, पुराने नोटों में जमा किए जाने के कारण हुई है। चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने अधिकारियों को ऑनलाइन पेमेंट के निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें ...अब 5 हजार से ज्यादा के सभी सरकारी पेमेंट होंगे डिजिटल, पोर्टल के जरिए ही मिलेंगे ठेके
नोटबंदी से देशी शराब की बिक्री प्रभावित
प्रमुख सचिव आबकारी ने बताया कि नोटबंदी (विमुद्रीकरण) के कारण विशेष रूप से देशी शराब की बिक्री पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। नवंबर में 1,463 करोड़ रुपए के सापेक्ष 1,104 करोड़ प्राप्त हुए हैं जो निर्धारित मासिक लक्ष्य का 75 प्रतिशत है जबकि बीते साल नवंबर में यह प्राप्तियां 92 प्रतिशत थी।
निर्माण कार्य प्रभावित
प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं निबंधन अनिल कुमार ने बताया कि नवंबर में 1,170 करोड़ रुपए के सापेक्ष 550 करोड़ प्राप्त हुए हैं। यह निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 47 प्रतिशत है। नवंबर में निर्माण कार्य विपरीत रूप से प्रभावित हुआ है और रजिस्ट्री की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हुई है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
मंडी की आवक में भी आई कमी
निदेशक मंडी परिषद, राजशेखर ने बताया कि मंडी परिषद में नवंबर में 147 करोड़ रुपए के सापेक्ष 76 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई, जो निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 51 प्रतिशत है। जबकि पिछले साल यह 94 प्रतिशत थी। उक्त कमी मुख्य रूप से मंडी आवक में 47 प्रतिशत की कमी के कारण हुई है।
गिट्टी और मौरंग की मांग घटी
प्रमुख सचिव खनन एवं धातु कर्म गुरदीप सिंह ने बताया कि इस माह में 76 प्रतिशत प्राप्तियां हुई हैं आगे इसमें और कमी आने की संभावना है। नोटबंदी के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। जिसका प्रभाव गिट्टी, मौरंग एवं निर्माण कार्य से जुड़ी सामग्री की मांग पर पड़ा है।
8 नवंबर के बाद व्यापारिक गतिविधियों में कमी
प्रमुख सचिव वाणिज्य कर वीरेश कुमार ने बताया कि इस माह वसूली 91 प्रतिशत है। इसमें दशहरा, धनतेरस, एवं दीपावली के पर्व में संग्रहित राजस्व भी सम्मिलित है। इससे नोटबंदी का प्रभाव इस माह में पूरी तरह से दिख नहीं रहा है। पर आने वाले महीनों में राजस्व प्राप्ति में कमी संभावित है। 8 नवंबर के बाद से व्यापारिक गतिविधियों में कमी आई है।