यूपी कैडर के तीन IAS केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी, 2 अफसरों का बढ़ा DEPUTATION

इम्पैनल किे गए अफसर हैं-नवदीप रिनवा, पी गुरु प्रसाद और रविंदर। यूपी कैडर के दो आईएएस का अन्य राज्य में डेपुटेशन बढ़ाया गया है। डीओपीटी में यूपी कैडर के 2001 बैच की अपर्णा उपाध्याय और 2003 बैच के एवी राजामौलि का आवेदन आया था। ये अफसर 16 जुलाई 2018 के लिए आंध्र प्रदेश कैडर में डेपुटेशन पर हैं। इन अफसरों ने अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए डीओपीटी में आवेदन किया था।;

Update:2016-08-18 17:33 IST

लखनऊ: यूपी कैडर के 1999 बैच के तीन आईएएस अफसरों को केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए इम्पैनल किया गया है। इसके अलावा दो आईएएस अफसरों की अन्य राज्यों में डेपुटेशन अवधि को भी बढाया गया है।

ले सकते हैं विस्तार

-इम्पैनल किे गए अफसर हैं-नवदीप रिनवा, पी गुरु प्रसाद और रविंदर

-जिन अफसरों की डेपुटेशन अवधि को बढ़ानी होती है, वो 6 महीने पहले कार्यकाल विस्तार की अर्जी दे सकते हैं।

-केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की नियुक्ति मामलों की कमेटी का कहना है कि ऐसे आईएएस अफसर जो दूसरे राज्यों में इंटर कैडर डेपुटेशन पर कार्यरत हैं, वो विस्तार की अर्जी दे सकते हैं।

यूपी कैडर के दो आईएएस

-डीओपीटी में यूपी कैडर के 2001 बैच की अपर्णा उपाध्याय और 2003 बैच के एवी राजामौलि का आवेदन आया था।

-ये अफसर 16 जुलाई 2018 के लिए आंध्र प्रदेश कैडर में डेपुटेशन पर हैं।

-इन अफसरों ने हाल ही में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए डीओपीटी में आवेदन किया था।

Tags:    

Similar News