UP IAS Transfer: यूपी से बड़ी खबर, 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानें कौन-कौन हैं शामिल

UP IAS Transfer: राज्य के पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है।

Update: 2023-06-01 08:37 GMT
UP IAS Transfer (Photo - Social Media)

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य के पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को कृषि सचिव बनाया गया है। उनकी जगह लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। इसी तरह यशोद त्रषिकेश भास्कर को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है।

वरिष्ठ नौकरशाह लोकेश एम पिछले महीन ही हुए फेरबदल में बस्ती के मंडलायुक्त बनाए गए थे। इससे पहले वह सहारनपुर कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। ऐसे में महीने के अंदर उनका ये दूसरा ट्रांसफर है। इस बार उन्हें कानपुर भेजा गया है।

सूत्रों की मानें तो राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन के जिला स्तर के अधिकारियों का तबादला हो सकता है। इनमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि योगी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर सकती है।

मई में भी हुआ था अधिकारियों का ट्रांसफर

इससे पहले मई माह में भी योगी सरकार ने प्रदेश में की बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए थे। करीब आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ था, उनमें योगेश्वर राम मिश्र, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, दिनेश चंद्र, मोनिका, सुधीर बोबडे, लोकेश एम और कल्पना अवस्थी शामिल हैं।

योगेश्वर राम मिश्र देवीपाटन मंडल का कमिश्नर, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल उच्च शिक्षा सचिव, सुधीर बोबडे अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, लोकेश एम बस्ती कमिश्नर, बहाराइच के डीएम दिनेश चंद्र सहारनपुर डीएम और मोनिका बहराइच डीएम बनाई गई थीं। वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी कल्पना अवस्थी को राजभवन से हटाकर तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया था।

Tags:    

Similar News