यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018: ट्रैफिक की फुलप्रूफ व्यवस्था,सादी वर्दी में निगरानी
राजधानी लखनउ में आगामी बुधवार और गुरूवार को होने वाले इनवेस्टर समिट के लिए ट्रैफिक की फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है।देश विदेश से आने वाले उधोगपतियों और पीएम समेत केंद्रीय मंत्रियों के आने के बावजूद इस बात का खास इंतजाम किया गया है कि राजधानी;
लखनउ: राजधानी लखनउ में आगामी बुधवार और गुरूवार को होने वाले इनवेस्टर समिट के लिए ट्रैफिक की फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है।देश विदेश से आने वाले उधोगपतियों और पीएम समेत केंद्रीय मंत्रियों के आने के बावजूद इस बात का खास इंतजाम किया गया है कि राजधानी में रहने वालों को कोई परेशानी नहीं हो ।
डीजी ज़ोन राजीव कृष्णा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह नौ बजे आ जाऐंगे।एम्बुलेंस को ट्रैफिक के लिए नही रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। किसी को कोई दिक़्क़त न हो ऐसी व्यक़्स्था बनाई गई है। ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा के लिए 9 आईपीएस 33 अडिशनल 38 डिप्टी एसपी और 4 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए जाऐंगे । समिट में देश विदेश से लोग आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्किंग को चिन्हित किया गया है। पीएसी को भी लगाया गया है।इसके लिए कई दिनों से रिहल्सल चल रहा है।
राजीव कृष्णा ने कहा कि नार्मल ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। समिट में देश के बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं । स्कूल आम दिनों की तरह खुले रहेंगे।पहले दिन पीएम और समिट के दूसरे दिन राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि सीतापुर रोड पर अधिक भार पड़ेगा इसलिए वहां पर 24 घण्टे की रूटीन में ड्यूटी लगाई गई है।
कार्यक्रम में 3000 गाड़ियां पहुंचेगी जिसे संभालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इसे चुनौती की तरह लिया जा रहा है। लोगों को बेहतर सुविधा मिले ऐसी कोशिश की जा रही है । कार्यक्रम स्थल पर सादी वर्दी में जवान तैनात रहेंगे । 567 जगह पर ट्रैफिक व्यक़्स्था की गई है।