UP इन्वेस्टर्स समिट: गौतम अडानी- 5 सालों में 35 हज़ार Cr. निवेश करेंगे

Update:2018-02-21 11:13 IST
UP इन्वेस्टर्स समिट: गौतम अडानी- देश में 'न्यू इंडिया' की शुरुआत हो चुकी है

लखनऊ: यूपी सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के मकसद से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा, गुजरात में रिफॉर्म्स की शुरुआत मोदी जी ने की थी। उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात को 500 डेलिगेट से 55,000 लोगों तक पहुंचाया। अडानी ने कहा, हमारा ग्रुप अगले 5 सालो में यूपी में 35 हज़ार करोड़ निवेश करेगा।

गौतम अडानी ने कहा, कि यह मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं यहां आया हूं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार का आभार जताया। कहा, आज हर प्रदेश 'इंक्लूसिव डेवलपमेंट' की बात कर रहा है। एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। हर प्रदेश अपना इन्वेस्टर्स समिट कर रहा है। ये न्यू इंडिया की दिशा में सकारात्मक कदम है।'

गौतम अडानी ने कहा, 'सीएम योगी ने नए तरह के नेतृत्व की शुरुआत की है। कानून-व्यवस्था से लेकर ओवर आल डेवलपमेंट किया। यूपी को योगी जैसे सीएम की आवश्यकता है।' अडानी बोले, यूपी असीमित संभावनाओं का प्रदेश है। अडानी ग्रुप 6 लाल टन खाद्यान्न भंडारण क्षमता का विकास करेगा। अडानी ग्रुप प्रदेश में 1,500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करेगा। पावर डिस्ट्रीब्यूशन में भी काम करेगा।'

Tags:    

Similar News