दो महीने कोरोना: यूपी में संक्रमण का ऐसा हाल, संकट हुआ पहले से बहुत कम

राज्य में 38 हजार 815 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 17 हजार 741लोग होम आइसोलेशन में, 03 हजार 247 लोग निजी चिकित्सालय में तथा शेष एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।

Update: 2020-10-12 13:49 GMT
राज्य में 38 हजार 815 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 17 हजार 741लोग होम आइसोलेशन में, 03 हजार 247 लोग निजी चिकित्सालय में तथा शेष एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।

लखनऊ यूपी में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या काफी समय के बाद 40 हजार से नीचे आयी है। बीती 02 अगस्त के बाद सोमवार 12 अक्टूबर को 40 हजार से कम सक्रिय मामलें दर्ज किए गए है।

यूपी में रविवार दोपहर 3ः00 बजे से सोमवार दोपहर 3ः00 बजे तक 02 हजार 234नये मामले आये हैं, जबकि इस अवधि में 03 हजार 342 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब तक कुल 03 लाख 93 हजार 908 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब 89.7 प्रतिशत है। जबकि इस दौरान कुल 01 लाख 42 हजार 244 सैम्पलों की जांच की गयी।

 

चिकित्सालयों में इलाज

प्रदेश में अब तक कुल 01करोड़ 20 लाख 41 हजार 107 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में 38 हजार 815 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 17 हजार 741लोग होम आइसोलेशन में, 03 हजार 247 लोग निजी चिकित्सालय में तथा शेष एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।

 

यह पढ़ें.....हार्दिक पंड्या की बेशकीमती घड़ी: 53 हीरो से है जड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 

सोशल मीडिया से फोटो

 

6438 लोगों की मौत

इस दौरान कोेरोना संक्रमित जिन 44 लोगों की मौत हुई है उनमें सर्वाधिक 05-05 मौतें राजधानी लखनऊ और मेरठ में हुई है। जबकि गोरखपुर तथा मुरादाबाद में 03-03, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, लखीमपुर खीरी तथा देवरिया में 02-02 लोगों की तथा गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, जौनपुर, महाराजगंज, आजमगढ़, बुलंदशहर, बस्ती, सीतापुर, उन्नाव सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, सोनभद्र, अमरोहा, कन्नौज तथा फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अब तक यूपी में 6438 लोगों की मौत हुई है।

यह पढ़ें.....जम्मू-कश्मीर में 180 आतंकी ढेर: मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, कांपे दहशतगर्द

 

नए कोरोना संक्रमित

बीते 24 घंटों में यूपी में राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 307 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य के 05 जिलों में मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। लखनऊ के अलावा इस दौरान जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है उनमे प्रयागराज में 148, गाजियाबाद में 101, गौतम बुद्ध नगर में 121 और मेरठ में 116 शामिल हैं। इसके अलावा 05 जिलों में जहां 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिले है उनमे कानपुर नगर में 82, गोरखपुर में 94, वाराणसी में 59, आगरा में 58 तथा कन्नौज में 90 शामिल है। इस दौरान श्रावस्ती तथा बागपत में सबसे कम 01-01 नए कोरोना मरीज मिले है।

रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव

Tags:    

Similar News