यूपी ATS की सफलता पर 'नेताजी' लोगों के बड़े-बड़े बोल, राजभर भी कहे...
UP News: उत्तर प्रदेश में एटीएस द्वारा एक आतंकी को पकड़ा गया है। इस पर मंत्रियों ने यूपी की कानून व्यवस्था का विपक्ष को आइना दिखाया।;
UP News: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को आज सुबह उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
मंत्रियों ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की इस सफलता पर नेता मंत्री भी बधाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि समय-समय पर हम देखते हैं कि ATS अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है। ATS ऐसी साजिशों को नाकाम करने में लगी हुई है, जिस तरह से STF ने इस साजिश को नाकाम किया है। उसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, यहां उत्तर प्रदेश में कानून का राज है, अगर कोई अपराधी अपराध करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जब भी सूचना मिलती है कि यहां विदेशी ताकतें सक्रिय हो रही हैं तो सरकार और कानून ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, देश में हमारी मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश में हमारी योगी सरकार, अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने वाली सरकार है। हमारा उद्देश्य अपने नागरिकों को अपराध मुक्त वातावरण देना है... हमारी पुलिस इसी के लिए काम करती है। हम इस दिशा में बहुत ईमानदारी से आगे बढ़ रहे हैं।