UP MLC Election: एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सपा-बीजेपी में फिर कड़ी टक्कर

UP MLC Election 2022: भाजपा ने वंदना मुदित वर्मा को उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा ने मोहम्मद आरिफ को मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट पर टिकट दिया है।

Report :  Neena Jain
Published By :  Shreya
Update:2022-03-21 18:35 IST

मोहम्मद आरिफ-वंदना वर्मा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद अब स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की विधान परिषद सीट पर सदस्य पद (MLC) पर चुने जाने के लिये होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) एक बार फिर चुनावी मुकाबले के लिये तैयार हैं। विधान परिषद की मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट सहित 36 सीटों के लिये दो चरण में होने वाले चुनाव के लिये दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

भाजपा ने वंदना मुदित वर्मा (Vandana Verma) को उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा ने मोहम्मद आरिफ (Mohammad Arif) को इस सीट पर टिकट दिया है। सपा के विधान परिषद प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जोला ने कहा सहारनपुर मंडल में कुल 16 सीटें हैं। 16 में से 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीती है तथा विधान परिषद की सीट भी सपा जीतने जा रही है। विकास को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शिक्षा क्षेत्र को दुरुस्त तथा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ही काम करेंगे

निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कुमार शर्मा बताया कि विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन और कहा इस बार यदि राजनीतिक दल क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य की खरीद-फरोख्त चलेगी तो उसकी घोर निंदा करूंगा एवं चौमुखी विकास करने की बात कही।

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा विकास ही प्राथमिकता

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी वंदना वर्मा ने विधान परिषद चुनाव को लेकर सहारनपुर में नामांकन किया और कहा कि पार्टी ने जो मुझ छोटी सी कार्यकर्ता महिला को टिकट दिया है, उसकी मैं आभारी हूं। यह बड़ा क्षेत्र है इसलिए विकास करना ही प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सभी जिला अध्यक्ष एवं विधायक गण सब एकजुटता से चुनाव में उतरने जा रहे हैं।

सपा के प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसेन ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जोला के समर्थन में कहा तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान तथा सभासद की आवाज उठाने का काम सपा प्रत्याशी हमारे छोटे भाई मोहम्मद आरिफ जोला पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News