UP Petrol Diesel Rate Today: यूपी में बढ़े गए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आज के भाव
UP Petrol Diesel Rate Today: सरकारी तेल कंपनियां के मुताबिक, 24 मार्च को यूपी में माल ढुलाई व अन्य वजह से कई जिलों के दाम में इजाफा हुआ है तो कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव हल्की गिरावट आई है। कानपुर नगर और कानपुर देहात में शुक्रवार को पंपों पर पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर पर आ पहुंचा है,जबकि डीजल 89.76 रुपये पर लोगों को मिल रहा है।;
UP Petrol Diesel Rate Today 24 March 2023: ग्लोबल मार्केट में बीते दिनों कच्चे तेल के भाव में गिरावट रहने के बाद एक फिर बार इसके भाव में उछाल गया है। शुक्रवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 76 डॉलर के पार चला गया है। इस बीच, सरकारी तेल कंपनियों ने 24 मार्च, 2023 को पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर दिये हैं। इन कंपनियों ने यहां शुक्रवार को यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है तो वहीं, अन्य राज्य में इसके भाव स्थिर हैं। यूपी में आज कई जिलों पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े हैं तो कई जिलों में इसके भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, शुक्रवार को दाम बढ़ने के बाद राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये जनता को मिल रहा है।
Also Read
इन वजहों से बढ़ा पेट्रोल डीजल का भाव
सरकारी तेल कंपनियां के मुताबिक, 24 मार्च को यूपी में माल ढुलाई व अन्य वजह से कई जिलों के दाम में इजाफा हुआ है तो कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव हल्की गिरावट आई है। कानपुर नगर और कानपुर देहात में शुक्रवार को पंपों पर पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर पर आ पहुंचा है,जबकि डीजल 89.76 रुपये पर लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा यूपी की धार्मिक नगरी वाले शहर भी दाम बढ़ोतरी से अछूते नहीं रहे हैं। वाराणसी में पेट्रोल 97.50 और डीजल 90.86 रुपये प्रति लीटर पर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गया है। मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये हो गया है,जबकि आगरा में पेट्रोल 96.38 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर के भाव से लोगों को आज खरीदना पड़ेगा।
नोएडा और गाजियाबाद में भी बढ़े भाव
तेल कंपनियां के मुताबिक, यूपी के कई और जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये पर आ गया है। नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रतिलीटर पर है, जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर हो गया है। वहीं, आज से पहले सूबे लगातार सातवें दिन ईंधन के भाव में इजाफा हुआ है। हालांकि इस बीच कुछ जिलों में तेल के दाम कम भी हुई हैं। इससे पहले लगातार 6 दिन यूपी में ईंधन के भाव बढ़े थे।
यहां भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
जानिए कब जारी होते हैं पेट्रोल डीजल के नए रेट्स
सरकारी तेल कंपनियां हर रोज देश में पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट अपडेट रेट्स जारी करती हैं। कंपनियां यह रेट्स ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव की समीक्षा करने के बाद सुबह 6 बजे जारी करती हैं। आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव अलग अलग होते हैं। ईंधन की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें लगने की वजह से इसके भाव में परिवर्तन हो जाता है।
घर बैठे जाने पेट्रोल डीजल का ताजा भाव
इसके अलावा तेल कंपनियां लोगों को यहां तक घर बैठे पेट्रोल डीजल भाव पता करने की सुविधा देती हैं। घर बैठे ईंधन का भाव जानने के लिए लोगों को अपने फोन से एक SMS करना पड़ेगा। अगर इंडियन ऑयल (IOC) का रेट पता करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन से RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा। एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड करना होगा। इसके भेजते ही कुछ देर में आपके फोन पर पेट्रोल डीजल के ताजा भाव मिल जाएंगे।