... और जब बैंक में चूहे को पकड़ने दौड़ी पुलिस और मैनेजर !
यूपी के मेरठ में कचहरी रोड स्थित एनएएस डिग्री कॉलेज के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच में एक चूहे ने सायरन की वायरिंग काट दी।
मेरठ : यूपी के मेरठ में कचहरी रोड स्थित एनएएस डिग्री कॉलेज के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच में एक चूहे ने सायरन की वायरिंग काट दी। जिसके बाद बैंक का सायरन बज उठा। रविवार को बैंक का अवकाश होने के चलते हडकंप मच गया। बदमाशों के बैंक में घुसने की आशंका को देखते हुए लोगों ने कंट्रोल रूप को सायरन बजने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर बैंक के मैनेजर से लेकर पुलिस तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें ... बरेलीः बैंक की लाइन में खड़े शख्स की मौत पर हंगामा, महिला से लूटे पुराने नोट
पुलिस ने खंगाला बैंक
-चूहे द्वारा बैंक में सायरन की वायरिंग काटने से हडकंप मच गया।
-सायरन बजने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
-जानकारी मिलते ही बैंक मैनेजर एसके यादव भी मौके पर पहुंचे।
-बैंक मैनेजर की मौजूदगी में बैंक का ताला खोला गया।
-पुलिस और बैंक मैनेजर ने बदमाशों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। लेकिन, कुछ भी नहीं मिला।
यह भी पढ़ें ... बरेलीः बैंक की लाइन में खड़े शख्स की मौत पर हंगामा, महिला से लूटे पुराने नोट
कटा मिला वायर
-पुलिसकर्मियों और बैंक मैनेजर ने बैंक को खंगालने के बाद सायरन की वायरिंग को चेक किया तो वायर (तार) कटा मिला।
-बताया जा रहा है कि किसी चूहे ने वायरिंग को काट दिया है। जिसके बाद सायरन बज गया।
-बैंक मैनेजर ने कहा कि वायरिंग को ठीक किया जाएगा।
-सायरन बजने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।