लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़क दुर्घटना में एक वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में जान गंवा चुके जाकिर अली सुरीर पुलिस थाने में तैनात थे और जिस वक्त यह घटना हुई, वह गश्ती पर निकले थे।
उनकी जीप की ईंटों से भरे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई थी।
घटना के बाद मौके पर पहुंचा बचावदल ने उनके शव को ईंटों के मलबे से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत की।
अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे में घायल अन्य पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे सभी खतरे से बाहर हैं।