VIDEO: UP पुलिस ने थाने में युवक को दी थर्ड डिग्री, GOOD WORK के लिए निर्दोष पर चलाए पट्टे
कानपुर देहात: एक बार फिर यूपी पुलिस का हैरान कर देने वाला चेहरा सामने आया है। पुलिस ने चौकी में पेड़ से बांधकर एक युवक को जमकर पीटा। पुलिस गुड वर्क के लिए युवक को चोरी की वारदात जबरन कबुलवाने की कोशिश कर रही थी। जब उसने कबूलने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दी। युवक को पेड़ से चिपकाकर चौकी इंचार्ज ने उस पर जमकर पट्टे बरसाए।
यह भी पढ़ें... VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में दी युवक को थर्ड डिग्री
क्या है पूरा मामला
-रसूलाबाद थाना क्षेत्र के केहझरी चौकी इंचार्ज आरआर गौतम ने बुधवार को टिंकू नाम के युवक को पकड़ा।
-इंचार्ज ने टिंकू से जबरन वाहन चोरी की वारदात कुबूल करवाने के लिए पीटा।
-जब टिंकू ने चोरी की वारदात कबूल करने के इंकार किया तो चौकी इंचार्ज ने उस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया।
-टिंकू को चौकी में लगे एक पेड़ से चिपकाचक उस पर पट्टे बरसाए गए।
-चौकी इंचार्ज साहब को मानवाधिकारों का भी कोई भय नहीं रहा।
यह भी पढ़ें... पुलिस कस्टडी में हिस्ट्रीशीटर की मौत, SO समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित
चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने लगाई थी फटकार
-तीन दिन पहले कानपुर देहात एसपी पुष्पाजंलि ने केहझरी चौकी इंचार्ज आर0आर0 गौतम को जमकर फटकार लगाई थी।
-क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा न कर पाने पर एसएसपी उनसे नाराज थीं।
-चौकी इंचार्ज ने जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए जबरन एक निर्दोष को जमकर पीटा।
-कमाल की बात तो यह है कि जिस युवक को पुलिस ने पीटा है उसी का वाहन चोरी हुआ है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज और वीडियो...
यह भी पढ़ें... DGP साहब देखिए UP की गुंडा पुलिस,रिटायर्ड फौजी को जानवरों की तरह पीटा
आखिरी स्लाइड्स में देखें, वीडियो में पुलिस का बेरहम चेहरा...