UP Politics: चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला
UP Politics: चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव पर आज जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि 'जिसे हमने चलना सिखाया वह हमें रौंदता गया।'
UP Politics: यूपी की राजनीति में चाचा भतीते की बीच चल रही तल्खी के बीच चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपने भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर आज बड़ा हमला किया। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि 'जिसे हमने चलना सिखाया वह हमें रौंदता गया।'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के इस बयान के बाद इस बात की संभावना काफी बढ़ गयी है कि जल्द ही वह कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। साथ ही अब उनकी अपने भतीजे अखिलेश यादव से समझौता होने की संभावनाएं और कम हो गयी हैं।
ट्वीट करके बोला जोरदार हमला
आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया और कहा अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर भी मैं चुप रहा। मर्यादा सम्मान सब भूलकर भी साथ निभाया लेकिन अखिलेश ने बार बार मेरी भावनाओं को चोट पहुंचाई। उन्होंने ईद पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फिर पुर्नगठन और सम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे।
इसके पहले सोमवार को भी शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान (Azam Khan) के बारे में कहा था कि वह उनके साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) के महत्व के बारे में बोल रहे हैं।
आजम खान के खिलाफ 2019 में रामपुर के अजीमनगर थाने में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। आजम खान पर वर्ष 2019 में सांसद बनने से लेकर अब तक कुल 72 मामले दर्ज हैं। इनमें से 71 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। सिर्फ एक मामला शत्रु सम्पत्ति का रह गया है।
अखिलेश यादव से आजम खान समर्थकों की नाराजगी
आजम खान को लेकर उनके समर्थक इन दिनों अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। जबकि शिवपाल सिंह यादव लगातार आजम खान के समर्थन में है और इसी बात को लेकर वह अपने भतीजे अखिलेश यादव पर लगातार हमला कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहियावादी) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की भाजपा में जाने की अटकलें और तेज हो गयी हैं। मां दुर्गा के अनन्य भक्त शिवपाल सिंह यादव ने नवरात्रि के पहले दिन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है।
चाचा-भतीजे के बीच बढ़ी तल्खी
इससे साफ हो गया है कि अब शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच तल्खी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। कहा जा रहा है कि अब चाचा-भतीजा के बीच मेल मिलाप की संभावनाओं पर लगभग विराम लग गया है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हार की समीक्षा के लिए अपने कार्यालय में बैठक की तो उसमें अन्य सभी सहयोगी दलों को बुलाया गया पर इसमें शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया। जिसके बाद शिवपाल समर्थकों में निराशा पैदा हो गयी। इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की, जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगातार तेज हो रही हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।