शामली : सरकारी स्कूल तो तरह-तरह के दिखायी पड़ते हैं। खंडर में, पानी के बीच, जर्जर मकान में, पेड़ के नीचे वगैरह। लेकिन शामली में एक स्कूल ऐसा है जो कूड़े के ढेर पर है। यह कहानी है शामली के ब्लॉक थानाभवन क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां के प्राथमिक विद्यालय परिसर में घुसते ही नाले का पानी, कूड़े के ढेर और टूटी फूटी इमारत ही नजर आती है। यहां इतनी गंदगी है कि बच्चों के आने जाने के लिए रास्ता तक नहीं बचा है।
ये भी देखें:जिसने की बच्चे की हत्या, वही जुटा था तलाश में, जानें कैसे खुला राज
असल में गांव के सभी लोग गांव का सारा कूड़ा स्कूल परिसर में ही डालते हैं। गंदगी के कारण तमाम बच्चे बीमार पड़ चुके हैं। बहुत छात्रों ने तो स्कूल आना ही बन्द कर दिया है। शिक्षक का कहना है कि शिकायतों के बावजूद भी कोई उपाय नहीं किये गये हैं। पूरा स्कूल कूड़े के ढ़ेर से भरा पड़ा है।
गांव के नाले का गन्दा पानी स्कूल प्रांगण में भरा हुआ है। अगर बच्चों को विद्यालय आना होता है या तो वे दीवार फांद कर स्कूल में आते हैं या नाले के गन्दे पानी से होकर। शामली के बीएसए भारत भूषण का कहना है कि उनको कोई जानकारी नहीं है।
देखें तस्वीरें: