Ground Breaking Ceremony: क्या है राष्ट्रपति रामनाथ कोविद व PM मोदी के UP दौरे का कार्यक्रम, जानें यहां

Ground Breaking Ceremony: यहां देखें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ से लेकर कानपुर देहात तक के कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट विवरण.....;

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Update:2022-06-03 06:56 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Social Media)

UP Third Ground Breaking Ceremony: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 के उद्घाटन समारोह भाग लेंगे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपने गृह क्षेत्र कानपुर देहात के परौंख गांव पहुंचेंगे। जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पेश है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ से लेकर कानपुर देहात तक के कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट विवरण

  • 1:45 बजे- भ्रमण,पथरी माता मंदिर,पूजा अर्चना
  • 2 बजे- डॉ. बी.आर.अंबेडकर भवन, डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पाजंलि अर्पण
  • 2.15 बजे- आगमन मिलन केंद्र (महामहिम जी का पैतृक आवास)
  • 2.30 बजे- जनसभा को संबोधन,परौख, कानपुर देहात Ramnath Kovind President of India

आगमन का मिनट 2 मिनट रोड मैप

3 जून शुक्रवार को

  • 11.10 बजे राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे
  • 11.25 बजे पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 11.35 बजे दिल्ली से कानपुर के किए उड़ान भरेंगे।
  • एक घंटा पांच मिनट बाद वह
  • 12.40 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे
  • 12.50 बजे IAF MI 17 से पैतृक गांव के लिए उड़ान भरेंगे।
  • करीब 29 मिनट के सफर के बाद वह
  • 13.20 बजे परौंख गाँव लैंड करेंगे।
  • करीब दस मिनट बाद
  • 13.30 बजे राष्ट्रपति के पैतृक गांव प्रधानमंत्री का उड़नखटोला परौंख गाँव में लैंड करेगा।
  • 13.40 बजे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री हैलीपैड से मंदिर के लिए निकलेंगे।
  • 13.50 बजे पथरी माता मंदिर पहुंचने के बाद पांच मिनट विजिट करेंगे।
  • 13.55 बजे मंदिर से अंबेडकर भवन के लिए निकलेंगे
  • 14.05 बजे डॉ. अंबेडकर भवन के बाद।
  • 14:10 तक डॉ. अंबेडकर भवन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
  • 14.10 पर अम्बेडकर भवन से जलवायु।
  • 14:15 पर अपडेट सेंटर स्कॉर्ट जलवायु के साथ जलवायु के साथ
  • 14.35 बजे परौंख ग्रामीण मैदान (समारोह का स्थान) गी।
  • 14.45 बजे से 15:45 तक सार्वजनिक समारोह में शामिल होने तक
  • 15.45 बजे राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री परौंख ग्रामीण मैदान (समारोह का स्थान) से प्रस्थान करते हैं
  • 15.55 घंटे परौंख गांव में हेलीपैड आगमन
  • 16.05 घंटे परौंख-आईएएफ एमआई 17
  • (ब्लॉक फ्लाइंग टाइमिंग: 30 मिनट)
  • बोर्ड पर नाश्ता
  • 16.35 घंटे आगमन कानपुर सिविल हवाई अड्डा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

  • जून 03, 2022 (शुक्रवार)
  • भारतीय वायुसेना द्वारा 09.15 बजे दिल्ली हवाई अड्डा (टीए) बीबीजे
  • 10.20 बजे आगमन लखनऊ हवाई अड्डा
  • 10.25 बजे एमआई-17 हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ हवाई अड्डे से प्रस्थान
  • 10.45 बजे आगमन ला मार्टिनियर हेलीपैड, लखनऊ
  • 10.50 बजे डेप ला मार्टिनियर हेलीपैड, लखनऊ सड़क मार्ग से
  • 11.00 बजे एआर आईजी प्रतिष्ठान, लखनऊ (कार्यक्रम का स्थान)
  • 1100-1230 बजे निवेश: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@3.0
  • सड़क मार्ग से कार्यक्रम का प्रस्थान स्थल 12.35 बजे
  • 12.40 बजे आगमन लखनऊ हेलीपैड
  • 12.45 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ हेलीपैड से प्रस्थान
  • 13.35 बजे एआर परौंख ग्राम हेलीपैड, कानपुर
  • 13.40 बजे सड़क मार्ग से परौंख गांव हेलीपैड
  • 13.45 बजे आगमन पथरी माता मंदिर
  • 13.45-13.50 बजे पथरी माता मंदिर के दर्शन
  • 13.55 बजे सड़क मार्ग से दीप पथरी माता मंदिर
  • 14.00 बजे आगमन डॉ. बीआर अम्बेडकर भवन
  • 14.00-1405 बजे डॉ. बीआर अम्बेडकर भवन का दौरा
  • सड़क मार्ग से 14.10 बजे प्रस्थान डॉ. अम्बेडकर भवन
  • 14.15 बजे आगमन मिलन केंद्र
  • 14.15-14.20 बजे मिलन केंद्र पर जाएँ
  • सड़क मार्ग द्वारा 14.25 बजे प्रस्थान मिलान केंद्र
  • 14.30 बजे सार्वजनिक समारोह का आगमन स्थल
  • 14.30 -15.30 बजे ग्राम परौंख कानपुर में सार्वजनिक समारोह
  • सड़क मार्ग द्वारा सार्वजनिक समारोह का प्रस्थान स्थल 15.35 बजे
  • 15.40 बजे एआर परौंख ग्राम हेलीपैड, कानपुर
  • 15.45 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा डिपो परौंख गांव हेलीपैड, कानपुर
  • {सूर्यास्त: 1858 बजे, अंतिम लैंडिंग: 1853 बजे)
  • 16.15 बजे कानपुर हवाई अड्डा
  • आईएएफ बीबीजे द्वारा 16.20 बजे कानपुर हवाई अड्डा
  • {सूर्यास्त: 1858 बजे, अंतिम टेकऑफ़: 1858 बजे}
  • 17.25 बजे दिल्ली हवाई अड्डा (टीए)

राष्ट्रपति दिल्ली से कानपुर होते हुए पैतृक गांव परौंख पहुचेंगे। जबकि प्रधानमंत्री दिल्ली से लखनऊ वहां कार्यक्रम करने के बाद कानपुर देहात के परौंख गाँव पहुचेंगे।

Tags:    

Similar News