UP News: बेसिक शिक्षकों का जिला के अन्दर तबादले शुरू, 21 फरवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
UP News: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के जिला के अंदर तबादले कई साल बाद शुरू होने जा रहे है। इसके लिए प्रमुख सचिव ने मंगलवार को तबादले की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी कर दिया है।
UP News: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के जिला के अंदर तबादले कई साल बाद शुरू होने जा रहे है। इसके लिए प्रमुख सचिव ने मंगलवार को तबादले की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी कर दिया। जिसमें आवेदन से लेकर आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए 20 फरवरी से पोर्टल शुरू होगा और 21 से आवेदन शुरू होंगे। जबकि 15 जून तक कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया चलेंगी। तो वहीं 25 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी सारा विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
यह तबादले की पूरी प्रक्रिया
20 फरवरी को एनआईसी ट्रांसफर पोर्टल शुरू करेगा।
27 फरवरी तक शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण देखेंगे और आपत्ति करेंगे।
14 मार्च तक बीएसए आपत्तियों को ठीक कराएंगे।
20 मार्च तक सरप्लस व कम शिक्षक वाले विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी।
21-26 मार्च तक शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण का ऑनलाइन विकल्प भरा जाएगा।
27 मार्च से 06 अप्रैल तक बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों के आधार पर डेटा लॉक किया जाएगा।
11 से 16 अप्रैल तक एनआईसी द्वारा स्थानांतरण की कार्यवाही होगी
18 से 30 अप्रैल तक एनआईसी के साफ्टवेयर से समायोजन किया जाएगा।
20 मई से 15 जून तक स्थानांतरण से के बाद कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण किया।
25 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाएगा।
पारस्परिक स्थानांतरण के नियम
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण शैक्षिक सत्र में दो बार-गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में ही हो सकते है। शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण के लिए सत्र के दौरान कभी भी आनलाइन आवेदन कर सकते है। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के बीच विषय की बाध्यता नहीं है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण समान पद होने की स्थिति में ही स्वीकार किए जाते हैं। जिले के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।