UP Weather News : यूपी में आज होगी झमाझम बारिश, जानें किन जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
UP Weather Update : यूपी में उमस और गर्मी की मार झेलते कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।;
यूपी में आज होगी झमाझम बारिश (फोटो -सोशल मीडिया)
UP Weather News : यूपी में उमस (Humidity) और गर्मी की मार झेलते कई जिलों में आज राहत मिलेगी। मौसम विभाग (Weather Department) ने अनुमान लगाते हुए बताया कि लखनऊ (Lucknow) और उसके आसपास के जिलों में आज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवा के तेज झोंको का भी अनुमान लगाया जा रहा है। आज पश्चिमी यूपी में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, अंबेडकर नगर जैसे कई जिलों में बारिश हुई थी। बारिश होने से इन जिलों में लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं पश्चिमी यूपी में आज रविवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
आज का मौसम यूपी (Aj Ka Mausam Up)
यूपी के इन जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत (फोटो -सोशल मीडिया)
पश्चिमी यूपी में काफी लम्बे समय से लोग गर्मी और उमस की मार झेल रहे हैं। आज इन जिलों में बारिश होने से थोड़ी राहत मिलेगी। मानसून की शुरुआत से ही पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश हुई है। लेकिन वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश का अभाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटो में यूपी के कई जिलों में बारिश दर्ज हुई है। लेकिन इसका खासा असर नहीं दिखा। लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा बारिश बलिया में हुए। इसी के साथ सुल्तानपुर, कानपुर में बारिश दर्ज हुई वहीं लखनऊ में तेज हवाएं चली लेकिन बौछार नहीं हुई। हवा का रुख बदलने से मौसम में थोड़ी राहत मिली है।