UP Weather News: यूपी में फिर मौसम बदलने के आसार, 29 जनवरी को होगी बारिश, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी

UP Weather News: सोमवार सुबह भी राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जनपदों में तेज धूप निकली। तेज धूप की किरणों से लोगों को गर्माहट महसूस हुई।;

Update:2025-01-27 16:57 IST

up weather news 

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज धूप निकलने से ठंड का असर भले ही कम हो गया हो। लेकिन पछुआ हवाएं अभी भी सर्दी का एहसास करा रही हैं। सोमवार सुबह भी राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जनपदों में तेज धूप निकली। तेज धूप की किरणों से लोगों को गर्माहट महसूस हुई। हालांकि तराई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बीते रविवार को यूपी का अयोध्या जनपद सर्वाधिक ठंडा शहर रहा। जहां का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 26.6 डिग्री सेल्सियस के साथ वाराणसी जनपद सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदलने जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से फिर मौसम करवट बदलेगा। एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते वेस्ट यूपी के कुछ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बूंदाबांदी अपने साथ फिर से शीतलहर को वापस लेकर आएगी। लेकिन इस पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में नहीं दिखायी देगा। वहीं बारिश होने से बहुत ज्यादा तापमान में अंतर नहीं आएगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में फिर धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी में बूंदाबांदी के साथ ही मंगलवार को 17 जनपदों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं यूपी के 15 जनपदों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है।

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संतकबीरनगर, बरेली, पीलीभीत श्रावस्ती, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

घना कोहरे की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, देवरिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, शामली, मऊ, बलिया, बदायूं, संभल और उसके आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है।

Tags:    

Similar News