UP Assembly By election Results : सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, सात सीटों पर भाजपा को मिली बड़ी जीत, सपा दो पर सिमटी
उपचुनाव व महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया
उपचुनाव व महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया, जानें उन्होंने क्या कहा
रिपोर्ट-अभिनेंद्र श्रीवास्तव
भाजपा ने खैर सीट पर लगाई जीत की हैट्रिक
UP Assembly By election Results Live Update: भाजपा ने खैर सीट पर लगाई जीत की हैट्रिक
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी ने सपा की चारु केन को 38 हजार 251 वोटों से हरा दिया। यहां भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है। जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
उपचुनावों में भाजपा की विजय, प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का असर: सीएम योगी
UP Assembly By election Results Live Update: उपचुनावों में भाजपा की विजय, प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का असर: सीएम योगी
उपचुनाव के नतीजों पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।
उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
फूलपुर सीट पर भाजपा की जीत
UP Assembly By election Results Live Update:फूलपुर सीट पर भाजपा की जीत
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।
रालोद की मिथलेश पाल 19785 वोट से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: रालोद की मिथलेश पाल 19785 वोट से आगे
मिर्जापुर की मझवां सीट पर 16वें चरण में रालोद की मिथलेश पाल को 4645 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1437 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 232 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 632 मत प्राप्त हुए हैं।
17वें चरण की मतगणना में रालोद की मिथलेश पाल को 907 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2825 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 102 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 784 मत प्राप्त हुए हैं।
18वें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 1919 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2885 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 45 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 495 मत प्राप्त हुए हैं। अभी तक हुई कुल मतगणना के अनुसार, रालोद की मिथलेश पाल को 62707 वोट मिले हैं।
सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 42922 मत प्राप्त हुए।
बसपा के शाह नजर को 2277 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 17867 मत प्राप्त हुए हैं।
रालोद की मिथलेश पाल 19785 वोट से आगे चल रही हैं।
रिपोर्ट- बृजेंद्र दूबे
कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर जीते
UP Assembly By election Results Live Update: मुरादाबाद - कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर जीते
91 हजार से अधिक वोटों से जीते रामवीर सिंह ठाकुर
31 साल बाद कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी की जीत
रिपोर्ट-सुधीर गोयल
बीजेपी प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य 5002 मत से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: मिर्जापुर- मझवां विधान सभा - 397
23वां चक्र-
बीजेपी की प्रत्याशी मत 5002 से आगे
बीजेपी शुचिस्मिता मौर्य- 57968
सपा डॉ ज्योति बिंद- 52966
बसपा दीपू तिवारी - 24856
रिपोर्ट- बृजेंद्र दूबे
BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 36114 वोटों से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: अलीगढ़ अपडेट काउंटिंग खैर विधानसभा
राउंड 27वां /31 :
अलीगढ खैर विधानसभा:-बीजेपी - सुरेंद्र दिलेर - 90050
SP - चारु केन - 53936
BSP - डॉ. पहल सिंह - 11945
रिपोर्ट- लक्ष्मण सिंह राघव
फूलपुर में बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना को लेकर किया हंगामा
UP Assembly By election Results Live Update: फूलपुर सीट पर भाजपा आगे
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 25 राउंड पूरे हो चुके हैं। भाजपा को 62,265 वोट मिले हैं। सपा को 54,032 मत प्राप्त हुए हैं। बसपा को 15,265 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल 8233 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 141500 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।
RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 19785 वोटों से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: मुजफ्फरनगर मीरापुर विधानसभा सीट
राउंड 18
RLD 1919
सपा 2885
असपा 495
बसपा 45
AIMIM 1442
-----------------------
RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 19785 वोटों से आगे
RLD मिथलेश 62707
सपा सुम्बुल राणा 42922
असपा 17877
बसपा 2278
AIMIM 15345