UP Assembly By election Results : सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, सात सीटों पर भाजपा को मिली बड़ी जीत, सपा दो पर सिमटी
सपा बयानबाजियां करती रही और हम धरातल पर काम करते रहे: धर्मवीर प्रजापति
यूपी उपचुनाव के नतीजों पर यूपी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश उपचुनाव की 9 सीटों का रुझान आना शुरू हो चुका है और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 7 सीटें मिलती नजर आ रही हैं तो वहीं सपा 2 सीटों पर सिमट रही है। इस पर यूपी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि सपा बयानबाजियां करती रही और हम धरातल पर काम करते रहे।
उन्होंने कहा कि हर परिवार एक रहना चाहता है इसलिए बटोगे तो कटोगे का नारा जनता को समझ में आया और उन्होंने अपनी एकता दिखाई। उन्होंने कहा कि यही नारा महाराष्ट्र में चला और आज वहां भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनती हुई नजर आ रही है। झारखंड पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी रुझान है नतीजे बदलेंगे।
रिपोर्ट- अभिनेन्द्र श्रीवास्तव
BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 28,929 वोटों से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: अलीगढ़ काउंटिंग खैर विधानसभा
राउंड 20वां/31 :--
अलीगढ खैर:-बीजेपी - सुरेंद्र दिलेर - 68,830
SP - चारु केन - 39,801
BSP - डॉ. पहल सिंह - 9,546
ASP-- नितिन कुमार चौटेल-- 5,398
रिपोर्ट- लक्ष्मण सिंह राघव
बीजेपी की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य 1003 मत से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: मिर्ज़ापुर- मझवां विधान सभा - 397
18वां चक्र-
बीजेपी की प्रत्याशी मत 1003 से आगे
बीजेपी शुचिस्मिता मौर्य- 44393
सपा डॉ ज्योति बिंद- 43390
बसपा दीपू तिवारी - 19005
रिपोर्ट- बृजेंद्र दूबे
करहल में सपा के तेज प्रताप आगे
UP Assembly By election Results Live Update: करहल में सपा के तेज प्रताप आगे
मैनपुरी की करहल में 20वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव अब 17 हजार 964 वोटों से सपा से पीछे हैं। सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को अब तक 70632 वोट मिल चुके हैं। वहीं, अनुजेश यादव ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर 52 हजार 668 मत हासिल कर लिए हैं। बसपा प्रत्याशी अवनीश को अब तक 4811 वोट ही मिल सके हैं।
कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह 75 हजार वोटों से आगे
कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं कटेहरी, फूलपुर और मझवां में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 75 हजार वोटों से लीड बनाई है। वहीं सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को महज आठ हजार वोट मिले हैं।
कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की 8629 मतों से जीत
UP Assembly By election Results Live Update: कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की 8629 मतों से जीत
कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत हासिल की है। सपा में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जमकर की नारेबाजी की।
BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 22,390 वोटों से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: अलीगढ- राउंड 17वां/31
अलीगढ खैर विधानसभा: बीजेपी - सुरेंद्र दिलेर - 56,629
SP - चारु केन - 34,239
BSP - डॉ. पहल सिंह - 8,400
ASP-- नितिन कुमार चौटेल-- 4,917
RLD पार्टी मिथलेश पाल 17256 वोटों से आगे
UP Assembly By election Results Live Update: मुजफ्फरनगर- मीरापुर सीट
राउंड 12
RLD 2009
सपा 2991
असपा 595
बसपा 459
-----------------------
RLD पार्टी ...मिथलेश पाल.... प्रत्याशी .17256....... वोटों से आगे
RLD मिथलेश 45380
सपा सम्बुल राणा 28124
असपा 13917
बसपा 1705
AIMIM 7758
रिपोर्ट- अमित कलियान
कटेहरी सीट पर सपा की बढ़त लेकिन, भाजपा कर सकती है वापसी
UP Assembly By election Results Live Update: कटेहरी सीट पर सपा की बढ़त लेकिन, भाजपा कर सकती है वापसी
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर दसवें राउंड की गणना हो गई है। सपा की बढ़त बनी हुई है। लेकिन, अंतर काफी कम रह गया है। 10वें राउंड तक सपा को कुल 28729 मत मिले। जबकि, भाजपा को 26970 मत मिले हैं। बसपा को अब तक 15411 लोगों का समर्थन मिला है। अब सपा की कुल लीड 1759 मतों की रह गई है। भाजपा प्रत्याशी वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं।
सीसामऊ से नसीम की जीत तय, सपा को 13742 वोटों की बढ़त
UP Assembly By election Results Live Update: 18 राउंड के बाद नसीम की जीत तय, सपा को 13742 वोटों की बढ़त
कानपुर सीट पर 18 राउंड के बाद नसीम की जीत लगभग तय हो गई है। सपा को 13,742 वोटों की बढ़त मिल गई है। सीसामऊ विधानसभा की मतगणना के 18 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें सपा 13742 वोटों से आगे चल रही है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 67131 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 53389 वोट मिले हैं। बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला ने 1219 वोट हासिल किए हैं। अब तक 122489 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। सिर्फ 10 हजार वोटों की गिनती बाकी है।