UP: मंत्रियों को मिल सकता है ज्यादा तबादलों का हक, कैबिनेट बैठक कल

Update:2016-05-10 10:50 IST

लखनऊः चुनावी साल में यूपी के कैबिनेट मंत्रियों को ज्यादा तबादलों का अधिकार मिल सकता है। बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में इस बारे में फैसला हो सकता है। बैठक में इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों को शिक्षक बनाए जाने समेत कई अहम फैसले हो सकते हैं।

कैबिनेट में हो सकते हैं ये फैसले

-मौजूदा साल की तबादला नीति पर फैसला।

-मंत्रियों को मिल सकता है 15 फीसदी तक तबादले करने का हक।

-प्रमुख सचिवों के भी बढ़ सकते हैं अधिकार।

-बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों को शिक्षक बनाने पर फैसला संभव।

और क्या हो सकते हैं फैसले?

-होम्योपैथी विभाग और डाटा ऑपरेटर सेवा नियमावली को मिल सकती है मंजूरी।

-सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ताओं की नियमावली में संशोधन संभव।

मृतक आश्रित बन सकेंगे शिक्षक

-बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक आश्रितों को पहले शिक्षक बनाया जाता था।

-टीईटी जरूरी होने पर मिनिस्ट्रियल पद दिया जाता है।

-शिक्षक पद पर समायोजन का फैसला कैबिनेट कर सकती है।

Tags:    

Similar News